हरियालो राजस्थान योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य राज्य को हरित और सुंदर बनाना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार वृक्षारोपण, जल संचयन और अन्य पर्यावरण संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। *मुख्य उद्देश्य:* - राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और वन क्षेत्र को बढ़ाना - जल संचयन और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना - पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करना - राज्य को सुंदर और हरित बनाना *कार्यक्रम और गतिविधियाँ:* - वृक्षारोपण अभियान: राज्य सरकार वृक्षारोपण अभियान चला रही है, जिसमें लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। - जल संचयन: राज्य सरकार जल संचयन के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जैसे कि वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण। - पर्यावरण संरक्षण: राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है, जैसे कि प्रदूषण नियंत्रण और वन संरक्षण। *लाभ:* - राज्य को हरित और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी - पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी - जल संचयन और जल संरक्षण में मदद मिलेगी - लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागर...
मोबाइल फोन पहले कीपैड आया करते थे और फिर स्मार्टफोन आने लगे दोनो ही फोन को चलते रहने के लिए ऊर्जा की आवश्कता है जो की उसे उसकी बैटरी से मिलती है।
पहले जब कीपैड फोन आते थे तब फोन की बैटरी कम पावर की होती थी क्योंकि कीपैड फोन केवल बात और मैसेज में उपयोग होते थे उनमें मल्टीटास्किंग न के बराबर होती थी सही मायने में होती ही नहीं थी। इसलिए उन फोन की बैटरी 700MaH तक की होती थी।
फिर स्मार्टफोन का टाइम आया तो मल्टीटास्किंग बढ़ी और ये बैटरी और फोन के स्क्रीन साइज भी बढ़ा गई जो अच्छा और बुरा दोनो ही था । क्योंकि जब बैटरी का साइज बड़ेगा तो उसकी पावर भी बढ़ेगी और ये बढ़ी पावर आपके फोन में रहती है जो की नुकसान पहुंचा सकती थी। तब तक रिमूवेबल बैटरी ही स्मार्टफोन में चल रही थी लेकिन बैटरी की काल सीमा के बाद वह अपनी कार्यक्षमता खो देती है इसलिए वो फूल जाती है और उसे बदलवाना होता है तो लोग ओरिजनल बैटरी की जगह डुप्लीकेट लगा लेते थे।
डुप्लीकेट बैटरी के घाटे नुकसान -
मोबाइल के साथ आई ओरिजनल बैटरी की जगह डुप्लीकेट बैटरी लगा देने से आपके स्मार्टफोन की कार्यक्षमता कम हो जाती है।
स्मार्टफोन की बैटरी ओरिजनल हो तो उसके ब्लास्ट होने के चांस बिलकुल भी नहीं है लेकिन डुप्लीकेट बैटरी के फटने के चांस बढ़ जाते है।
डुप्लीकेट बैटरी अधिक समय तक नहीं चलती है जल्दी ही खराब हो जाती है।
आखिर नॉन रिमूवेबल बैटरी क्यों आई -
जब स्मार्टफोन के डुप्लीकेट बैटरी फटने की घटनाए बड़ने लगी और इससे कंपनियों को हानि होने लगी तो उन्होंने बैटरी नॉन रिमूवेबल कर दी जिससे की अगर आपके फोन की बैटरी खराब होती है तो आपको उसे उसी कंपनी की बैटरी लगानी होगी और यह आप कंपनी के स्टोर से ही करवाना होगा जिससे बैटरी ओरिजनल ही लगेगी और कंपनियों का फायदा और ग्राहक की सुरक्षा बनी रहेगी।
इसीी का की वजह से बैटरी के आकार और प्रकार में परिवर्तन आए।
टिप्पणियाँ