सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

covid19 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

कोरोना वायरस ( Covid19 ) से कैसे बचें : कोरोना के लक्षण

पूरी दुनिया अभी एक महामारी से जूझ रही है जिसका नाम है 'कोरोना वायरस'  ये महामारी एक सक्रामक महामारी है जो संक्रमित व्यक्ति के छूने , से खाँसने से और किसी ऐसी जगह जहाँ सक्रमण है वहाँ किसी वस्तु को छूने से भी फेल सकता है तो जहाँ तक हो सके तो ज्यादा से ज्यादा सोशल distancing को कायम रखे । Symptoms of CORONA : AS WHO GUIDELINES "सामान्य लक्षण: बुखार। थकान। सूखी खांसी। कुछ लोग अनुभव कर सकते हैं: दर्द एवं पीड़ा। नाक बंद। बहती नाक। गले में खराश। दस्त। औसतन 5-6 दिन लगते हैं जब किसी को लक्षण दिखाने के लिए वायरस से संक्रमित होता है, हालांकि इसमें 14 दिन तक लग सकते हैं। हल्के लक्षणों वाले लोग जो अन्यथा स्वस्थ हैं, उन्हें अलग-थलग करना चाहिए। अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो चिकित्सा की तलाश करें। " तो दोस्तों ये ऊपर दिए गए लक्षण विश्व स्वास्थ्य संग़ठन के द्वारा दिए गए है और यदि किसी में ये लक्षण पाये जाते है तो उसे तुरन्त डॉक्टर को चेक उप करवाना चाइये  क्योकि ये कोरोना 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से ऊपर के लोगो को अपना अधिक प्रभाव दिखा रहा है तो जहाँ ...