विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
बॉलीवुड ने एक हीरा खो दिया - बॉलीवुड के मझे हुये कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के फ्लैट में खुदकुशी कर ली शुशांत सिंह 34 बरस के थे । बॉलीवुड के धोनी - और सुशांत सिंह की पहली फ़िल्म 'कई पो छे' थी और आखरी फ़िल्म 'छिछोरे' श्रद्धा कपूर के साथ थी। सुशांत सिंह पटना के रहने वाले थे। सुशांत के साथी कलाकारों सुशांत की जिंदगी के बारे में बहुत ही ऊर्जावान कलाकार थे । सुशांत सिंह का पहला सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' और उनके सबसे फेमस सीरियल 'पवित्र रिश्ता' था। सुशांत के सबसे बड़ी हिट फ़िल्म 'pk' थी जो ब्लॉकबस्टर फ़िल्म रही । सुशांत की फिल्में - सुशांत के फ़िल्मी करियर के बारे में देखे तो 'शुद्ध देसी रोमांस' 'ms dhoni' राब्ता' 'छिछोरे' 'केदारनाथ' जो की सारा अली खान के साथ सुशांत की फ़िल्म एक हिट फ़िल्म रही थी सारा बॉलीवुड सुशांत की आत्महत्या से स्तब्ध है और अक्षय कुमार जी ने भी सुशांत की आत्महत्या से हैरान है। सुशांत अपने करियर के उचाईयो पर थे और एक 34 बरस की उम्र में इस दु