विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
Current Affair
Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams
Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,
• वह देश जिसने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है- ब्रिटेन
• हाल ही में जिस देश के शोधकर्त्ताओं ने पूर्वी हिंद महासागर में पहली 'सुपरजाएंट' (Supergiant) आइसोपॉड प्रजाति ‘बाथिनोमस रक्सासा’ (Bathynomus Raksasa) की खोज की है- सिंगापुर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वाह्य विकास शुल्क और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये 'समाधान से विकास' नामक योजना शुरू की है- हरियाणा
• मध्यप्रदेश के जिस राज्यपाल का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया- लालजी टंडन
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में जिस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है- मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप
• विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को जितने बार के लिए सीमित करने का फैसला लिया है- चार के लिए
• जिस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए 'नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है- उत्तर प्रदेश
• ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जिस शहर के चेल्म्सफोर्ड क्लब में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया- दिल्ली
• जिस आईआईटी संस्था ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है- आईआईटी मद्रास
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'Waste to Energy' नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे से बिजली बनाने का फैसला किया है- उत्तराखंड
• वह राज्य जो साल 2022 तक प्राकृतिक तरीके से खेती करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा- हिमाचल प्रदेश
• भारत और जिस देश ने साइबर हमलों से निपटने में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल
• फीफा ने घोषणा की कि 2022 विश्व कप जिस देश में आयोजित किया जायेगा- कतर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साईट ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोवर के साथ जिस स्थान पर पहुँच गए हैं- तीसरे
• यूएई ने जापानी स्पेस सेंटर से हाल ही में जिस मिशन को लॉन्च किया है- होप मार्स मिशन
• अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई
• भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को हाल ही में जिसका चेयरपर्सन चुना गया है- एचसीएल टेक
• उद्योग मंडल फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संकट के कारण जितने प्रतिशत नौकरियां घटने के आसार हैं-20 प्रतिशत
Q.1. भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
Ans. केरल
Q.2. बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन कहाँ से रवाना की गयी है ?
Ans. कोलकाता
Q.3. TATA AIA लाइफ लिमिटेड ने अपना MD&CEO किसे नियुक्त किया है ?
Ans. नवीन ताहिलानी
Q.4. किसने एको जनरल इंश्योरेंस के साथ वाहन बीमा लांच किया है ?
Ans. Amazon
Q.5. PMAY-G के तहत घरों के पूरा होने का औसत समय कितने दिन किया गया है ?
b. 114
Q.6. किस देश ने 3D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रूस
Q.7. The Pendemic Century पुस्तक जारी की गयी इसके लेखक कौन हैं ?
Ans. मार्क होनिग्सबॉम
Q.8. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राजेश भूषण
Q.9. किसने MSMEs के लिए Restart India पोर्टल लांच किया है ?
Ans. मुथूट फिनकॉर्प
Q.10. पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता’ किस बैंक के नए MD&CEO बने हैं ?
Ans. IOB
टिप्पणियाँ