सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

hariyalo rajasthan अभियान राजस्थान ! जाने

हरियालो राजस्थान योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य राज्य को हरित और सुंदर बनाना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार वृक्षारोपण, जल संचयन और अन्य पर्यावरण संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। *मुख्य उद्देश्य:* - राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और वन क्षेत्र को बढ़ाना - जल संचयन और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना - पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करना - राज्य को सुंदर और हरित बनाना *कार्यक्रम और गतिविधियाँ:* - वृक्षारोपण अभियान: राज्य सरकार वृक्षारोपण अभियान चला रही है, जिसमें लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। - जल संचयन: राज्य सरकार जल संचयन के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जैसे कि वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण। - पर्यावरण संरक्षण: राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है, जैसे कि प्रदूषण नियंत्रण और वन संरक्षण। *लाभ:* - राज्य को हरित और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी - पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी - जल संचयन और जल संरक्षण में मदद मिलेगी - लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागर...

Lord Shiva Quotes & Mahakal Quotes , bholenath Whatsapp Status : Black Holl ( Shiva Hd Wallpaper )

💖🕉 नमःशिवाय 💖:
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो!,,,,
जो उभरी है सितारो पे,मेरी तस्वीर तुम हो!!,,
यह दौलत ,यह शोहरत ,सफर श्मशान तक का है!!!,,,
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तुम हो!!!!,,,,.
🙏🏽 *जय श्री महाकाल * 🙏🏽
💖🕉 नमःशिवाय 💖:


महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय॥
जिधर देखो शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली।
जो इस द्वार पे अपना विश्वास कर ले,
तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली॥
उन्ही के अँधेरे, उन्ही के उजाले... ॥ महादेव शंकर हैं ॥

----jai bholenath----- har har mahadev-----

💐ॐ नम: शिवाय: 💐 ॐ काल भैरव नमो नम:💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐जब जब भक्तन पर संकट आया, शिव ने भेरव रूप बनाया । 💐काशी का कोतवाल बना है, दासों का हर दुखड़ा हरा है । 💐 मद का प्याला पीने वाला, भैरव बना है मेरा भोला भाला । 💐 पाप कर्म से दूर ही रहियो, रे मन शिव शिव कहता रहियो। 💐काल के गाल से बच जाते हैं, जो जन भैरव भैरव गाते हैं । 💐सूर्यवार मेरे बाबा को प्यारा, दरबार सजे बाबा का न्यारा । 💐बिन मांगे सब देने वाला, ऐसा है ये मतवाला । 💐इसके दर पर वो ही जाए, जिसको बाबा मेरा बुलाए । 💐रे बाबा क्या तुझसे मांगू, बस तोहे अपना मानूं।💐💐 बाबा दर्शन देते रहियो, अपने देव को अपना कहता रहियो। 💐💐
💐बोलो भैरो बाबा की जय । 💐बोलो काशी कोतवाल की जय।💐 बोलो काशीपुराधीश की जय💐 बोलो काशीपुराधीश्वरी की जय💐💐

-----jai mahakal------om namha shivaay-----

💖🕉 नमःशिवाय 💖:
महादेव तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं
नशा तेरी इबादत का कभी ना उतरे महादेव
हमारे लिए इससे ऊँचा कोई खिताब
🌸🔱हर हर महादेव🔱🌸
🌻🌿जय श्री महाकाल🌿🌻
💖🕉 नमःशिवाय 💖:

अपने जिस्म को इतना न सँवारो
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है...!
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो
क्योंकि उस रूह को ही #बाबा_महाँकाल के पास जाना है...!!
🌿🌿🌿🌿जय बाबा महाँकाल🌿🌿

टिप्पणियाँ