सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

ऐ गुजरने वाली हवा बता (ae Guzarne wali Hwa) वीर सैनिकों को सलाम

"ऐ गुजरने वाली हवा बता"
"संदेशे आते है"
Full Song lyrics :

"संदेसे आते हैं", हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने
अकेली रातों में, अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से, करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीँ थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू, उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा, मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे


मैं वापस आऊंगा, घर अपने गाँव में
उसी की छांव में, कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से, किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा...
English words :"Lyrics"
hooooo hooooooo hooooo hooo
sandese aate hein humein tarpaate hein






o chitthi aati hai puche jaati hai
ki ghar kab aaoge likho kab aaoge
ki tum bin yeh ghar soona soona hai
sandese aate hein humein tarpaate hein
o chitthi aati hai puche jaati hai
ki ghar kab aaoge likho kab aaoge
ki tum bin yeh ghar soona soona hai

kisi dil wali ne ksii matwali ne
humein khat likha hai yeh humse poocha hai
kisi ki saason ne kisi ki dhadkan ne
ksii ki churi ne kiisi ke kangan ne
kisi ke kajre ne kisi ke gajre ne
mehkti subho ne machalti shaamon ne
akeli raaton ne adhori baaton ne
tarasati baahon ne aur poocha hai tarsi nigahon ne
ki gahr kab aaoge likho kab aaoge
ki tum bin yeh ghar soona soona hai

sandesse aate........soona soona hai

mohabbat walon ne humare yaaron ne
humein yeh likha hai ki humse poocha hai
humare gaaon ne aam ki chhaaon ne 
puraane peepal ne baraste baadal ne
khet khaliyanon ne hare maidano ne
basanti melon ne jhoomti belon ne
lachakte jhoolon ne behkte phoolon ne
chatakti kaliyon ne aur poocha hai gaon ki galliyon ne
ki ghar kab aaoge likho kab aaoge
ki tum bin gaaon soona soona hai

sandesse aate........soona soona hai

kabhi ek mamta ki pyar ki ganga ki
o chithi aati hai saath woh laati hai
mere din bachpan ke khel woh angan ke
woh saya anchal ka woh teeka kajal ka
woh lori raaton mein woh narmi haathon mein
woh chahat ankhon mein woh chinta baton mein
bigarna uppar se mohabbat andar se
kare woh devi maa yehi har khatt mein pooche meri maan
ke ghar kab aaoge likho kab aaoge
ki tum bin aangan soona soona hai 

sandesse aate........soona soona hai

ai guzarne wali hawa bata 
mera itna kaam karegi kya
mere gaaon ja mere doston ko salaam de
mere gaaon mein hai jo woh gali 
jaahan rehti hai meri dilruba
use mere pyaar ka jaam de 
use mere pyar ka jaam de
wahin thori door hai ghar mera 
mere ghar mein hai meri burhi maa
mere maa ke pairon ko choo kar 
tu use uske bete ka naam de
ai guzarne wali hawa zara 
mere doston mere dilruba
meri maa ko mera paigam de 
unhe jaake tu yeh paigam de
mai wapas aaonga mai wapas aaonga
phir apne gaaon mein 
kisi ki chaon mein
ki maa ke anchal se 
gaaon ke peepal se
ksi ke kajjal se
kiya jo waada tha woh nibhaaonga
mai ek din aaonga mai ek din aaonga
mai ek din aaonga mai ek din aaonga....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान की प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियां

Special RAS MAINS EXAM राजस्थानी साहित्य की कुछ प्रमुख रचनाएँ  (पार्ट- 1) ▪️पृथ्वीराज रासौ (चन्दबरदाई) : इसमें अजमेर के अन्तिम चैहान सम्राट- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन चरित्र एवं युद्धों का वर्णन। यह पिंगल में रचित वीर रस का महाकाव्य है। माना जाता है कि चन्द बरदाई पृथ्वीराज चैहान का दरबारी कवि एवं मित्र था। ▪️खुमाण रासौ ( दलपत विजय ) : पिंगल भाषा के इस ग्रन्थ में मेवाड़ के बप्पा रावल से लेकर महाराजा राजसिंह तक के मेवाड़ शासकों का वर्णन है। ▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ (कवि दुरसा आढ़ा) : विरूद् छतहरी महाराणा प्रताप को शौर्य गाथा है और किरतार बावनौ में उस समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बतलाया गया है। दुरसा आढ़ा अकबर के दरबारी कवि थे। इनकी पीतल की बनी मूर्ति अचलगढ़ के अचलेश्वर मंदिर में विद्यमान है। ▪️बीकानेर रां राठौड़ा री ख्यात (दयालदास सिंढायच) : दो खंडोे के ग्रन्थ में जोधपुर एवं बीकानेर के राठौड़ों के प्रारंम्भ से लेकर बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह सिंह के राज्यभिषेक तक की घटनाओं का वर्णन है ! ▪️सगत रासौ (गिरधर आसिया) : इस डिंगल ग्रन्थ में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह क

First Fort in Rajasthan which Has Lift : Junagarh Fort Bikaner [ Fort of Rajasthan ]

बीकानेर का किला  जूनागढ़ दुर्ग , गढ़ चिंतामणि दुर्ग,जमीन का जेवर आदि नामों से प्रचलित है । जूनागढ़ किला बीकानेर सिटी के मध्य भाग में स्थित है और बीकानेर का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जिसे देखने देश विदेश और राजस्थान की सैलानी आते है। आइए जानते है जूनागढ़ के बारे में - जूनागढ़ के किले का निर्माण राठौड़ वंश के शासक महाराजा रायसिंह के द्वारा सन 1594 ईस्वी में बनवाया गया वह स्वयं युद्ध अभियानों में रहने के कारण इसे प्रधानमंत्री करमचंद के सानिध्य में बना। महाराजा रायसिंह बीकानेर के प्रथम शासक थे जिन्होंने महाराधिराज की उपाधिि ली। महाराज रायसिंह अकबर के मनसबदार थे। जूनागढ के किले की पूरी वीडियो tour guide जूनागढ़ के किले में प्रवेश द्वार सुरजपोल है और इस द्वार पर वीर जयमल मेड़तिया और फत्ता सिसौदिया की गजरूढ़ प्रतिमा लगी हुई है। ये दोनो वीर अकबर के 1568 के चित्तौड़ आक्रमण में अतुलनीय वीरता का प्रमाण दिया और वीरगति को प्राप्त हुए  राजपूत शक्ति और साहस का उत्कर्ष ये दोनो वीर थे। इनकी वीरता का राजस्थान इतिहास में  अहम स्थान है। इनकी प्रतिमा महाराजा रायसिंह द्वारा लगवाई गई। फिर अगला दरव

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

Rajasthan Gk ( general knowledge Rajasthan ) Compition level 12+ question : infinity studies

Answer Question in Comm ent :) 1.कावड़ किसे कहा जाता हैं ? (a) इसमें कई द्वार बने होते हैं (b) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है (c) यह लाल रंग से रंगी जाती हैं (d) उपर्युक्त सभी 2.जैसलमेर में स्थित हैं ? (a) पटवों की हवेली (b) जैसलमेर का किला (c) नथमल की हवेली (d) उपरोक्त सभी 3.राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना गया हैं ? (a) किशनगढ़ शैली (b) शेखावटी शैली (c) मेवाड़ शैली (d) मारवाड़ शैली 4.राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती हैं ? (a) जयपुर शैली (b) मारवाड़ शैली (c) ढ़ूंढ़ाड़ शैली (d) मेवाड़ शैली 5.ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं ? (a) मारवाड़ शैली (b) बूंदी शैली (c) बीकानेर शैली (d) मेवाड़ शैली 6.किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ? (a) मेवाड़ शैली (b) किशनगढ़ शैली (c) बीकानेर शैली (d) आमेर शैली 7.राजस्थान के किस जिले में चीरवा अभिलेख हैं ? (a) गंगानगर (b) उदयपुर (c) पाली (d) नागौर 8.राजस्थान में "गणेश्वर सभ्यता" किस नदी के किनारे विकसित हुई ? (a) कालीसिंध (b) कांतली (c) घग्घर (d) चम्बल

Jaisalmer Must visit places

जैसलमेर राजस्थान के पश्चिम में बसा एक बहुत ही सुंदर शहर है जो रजवाड़ों की शाही अंदाज की निशानी सा लगता है क्योंकि जैसलमेर में एक बार जाने पर आपको लगेगा जैसे की सोने के शहर में आ गए है क्योंकि यहां का पीला संगमरमर अपने आप में सोने का अहसास दिलाता है सुबह सुबह जब सूर्य की किरणे इस शहर पर गिरती है तो ये सोने सा चमकता हुआ लगता है इसीलिए इसे स्वर्णनगरी कहते है। राजस्थान भ्रमण में आपको जैसलमेर जरूर घूमने आना चाइए क्योंकि असली राजस्थान यही दिखता है थार के मरुस्थल के बीचोबीच जहाज के समान सोनार दुर्ग सबसे सुंदर जगहों में एक है। सोनार किला एक ऐसा किला है जहा राजा के साथ जनता भी रहती थी बल्कि वहा अभी भी रहती है।  सोनार किला के अंदर पतली पतली गलियां सबसे मजेदार है और जैसे उन्हे घूमते है हर बार एक नई सुंदर हवेली फोटो सेशन के लिए पाते है। सोनार किले में जैन मंदिर ,दीवान की हवेली और बादल महल,राजमहल, आवड माता का मंदिर,रानी का महल बहुत ही सुंदर है, राजाघराने का संग्रहालय है जो भी देखने लायक है ताजिया टावर है जहा से पूरे जैसलमेर का नजारा दिखता है। जैसलमेर में घड़सीसर झील,बोटिंग के दीवानों के

Us Wins Most Gold Medals In Tokyo Olympics

Today the end of Tokyo Olympics and today is the day when United States athletes surpassed china in gold medal race United States wins 39 gold medal with 41 silver and China won 38 gold and remain second . Third place in Tokyo Olympics is host country Japan with 27 gold so far  This Tokyo Olympics china leads the charts but at the final day United States grabbed the top spot of gold winning nation. In last seven Olympics US tops the charts In 6 Olympics in Beijing Olympics China's athletes win more Medals where china is host country. For india Neeraj chopra wins gold in javelin throw and win gold for india second individual gold and first in athletics.