विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
मेहनतकश ----// 'दिन की छाव भी प्यारी लगती है पर जब देखते है परिवार का चेहरा तपना पड़ता है भरी दोपहर में' 'कहने को तो ज़ुर्म में जुर्माना भरते है यहा ख़ुशी के लिए जिंदगी के पलों का जुर्माना भरा जा रहा है' 'ज़िन्दगी चली गयी यही सोचते आखिर ये ख़ुशी कहते किसे है' 'इसी भ्रम में चली गयी आधी जिंदगी की आने वाला कल हसीन होगा' 'मेरा एक सपना है देखु तुझे सपनो में .... लेकिन कमबख्त नींद ने ही रास्ता छोड़ दिया हमारे आखो के रास्तो से....' 'ये पल दो पल की खुशियो के सहारे ही काट दी ज़िन्दगी पता नही कभी घंटे भी बीतेंगे इन खुशियो में' 'कौन कहता है ज़नाब मन नही करता अपनों के साथ रहने का उन्ही की ख्वाशिश के लिए ही हर पल जुदाई सहनी पड़ती है' 'वक़्त बदलेगा ...जब .....???' 'मिलेगे ज़िन्दगी के उस छोर पर जब तुम अपने नही होंगे और हम तुम्हारे' 'ये प्रीत पराई दोस्तों...... दोस्तों....हमे कहा ले आई..... 'दिन की छाव भी प्यारी लगती है पर जब देखते है परिवार का चेहरा तपना पड़ता है भरी दोपहर में' ...