सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

India Current Gk / समसामयिक घटनाक्रम प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए 2020 करंट अफेयर

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc 】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●●◆◆◆◆◆◆◆◆◆
🔶PM Narendra Modi Launched Submarine Cable Connectivity to Andaman & Nicobar Islands (CANI)

🔶PM Launched Financing Facility of Rs.1Lakh crore Under Agriculture Infrastructure Fund & Rs 17000 Cr As 6th Installment of PM-KISAN

🔶Piyush Goyal and Pralhad Joshi Dedicated the Railway Museum at Hubballi to the Nation Over Video Conference

🔶Def. Minister Rajnath Singh Restricted Import of 101 defence items

🔶PM inaugurated Rashtriya Swachhata Kendra;Launched ‘Gandagi Mukt Bharat’ – Week Long Campaign

🔶IBBI Amended Insolvency and Bankruptcy Board of India (Insolvency Resolution Process for Corporate Persons) Regulations, 2016

🔶PCA to Name Mullanpur Stadium After Late Maharaja Yadavindra Singh

🔶Central Government Extends the Credit Guarantee Scheme to Large Firms & Self Employed

🔶International Financial Corporation to Invest Rs.75 Crore in Endiya Partners Fund II

🔶SBM Bank India Collaborated with InstaReM to Enhance Outbound Remittance Experience from India

🔶NPCI Launched Omni-Channel Loyalty Platform, ‘nth Rewards’

🔶Walter Roger Martos Ruiz Becomes New Prime Minister of Peru; Succeeds Pedro Cateriano

🔶Mohamed Ould Bilal Appointed as Prime Minister of Islamic Republic of Mauritania

🔶Capital India Finance Appoints Harsh Kumar Bhanwala as Executive Chairman

🔶IIT Kanpur in Collaboration with Agnys Waste Management Pvt. Ltd Developed Indigenous Seed Balls, ‘BEEG’ for Farmers

🔶Max Verstappen Wins F1 70th Anniversary Grand Prix 2020

🔶Former Indian Football player Laishram Manitombi Singh Dies at 39

🔶Books Titled ‘Corona Kavithakal’ ‘Republic Day 2020’ and ‘Thus Speaks the Governor’ Authored by Mizoram Governor Released

🔶World Biofuel Day 2020: August 10

🔶International Day of the World’s Indigenous Peoples 2020 – August 9

🔶Nagasaki Day 2020 – August 9

🔶Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Announced the Launch of “Indira Van Mitan Yojana” To Support Forest Dwellers

🔶Chhattisgarh’s Jagdalpur Became the First Municipal Corporation of India to Provide Forest Land Right Certificates to Urban People

🔶Bihar State Pollution Control Board Signs MoA with IIT, Delhi for air quality management

🔶Andhra Pradesh Signed an MoU with the Boston Group to Setup Centre at Visakhapatnam

🔶Haryana CM Manohar Lal Khattar launched Anti Bullying Campaign of Faridabad Police over Social Media

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: अगस्त करंट अफेयर ( समसामयिक जानकारी ) परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण

• संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है- प्रो. प्रदीप कुमार जोशी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत जितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है- एक लाख करोड़ रुपये

• श्रीलंका में जिसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- महिंदा राजपक्षे

• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 अगस्त

• केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले जितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है-101

• आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी जिस देश को सौंपी है--भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन जिस शहर में किया है- दिल्ली

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में जिसे शपथ दिलाई है- गिरीश चंद्र मुर्मू

• जिस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है- केरल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान की प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियां

Special RAS MAINS EXAM राजस्थानी साहित्य की कुछ प्रमुख रचनाएँ  (पार्ट- 1) ▪️पृथ्वीराज रासौ (चन्दबरदाई) : इसमें अजमेर के अन्तिम चैहान सम्राट- पृथ्वीराज चौहान तृतीय के जीवन चरित्र एवं युद्धों का वर्णन। यह पिंगल में रचित वीर रस का महाकाव्य है। माना जाता है कि चन्द बरदाई पृथ्वीराज चैहान का दरबारी कवि एवं मित्र था। ▪️खुमाण रासौ ( दलपत विजय ) : पिंगल भाषा के इस ग्रन्थ में मेवाड़ के बप्पा रावल से लेकर महाराजा राजसिंह तक के मेवाड़ शासकों का वर्णन है। ▪️विरूद छतहरी, किरतार बावनौ (कवि दुरसा आढ़ा) : विरूद् छतहरी महाराणा प्रताप को शौर्य गाथा है और किरतार बावनौ में उस समय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बतलाया गया है। दुरसा आढ़ा अकबर के दरबारी कवि थे। इनकी पीतल की बनी मूर्ति अचलगढ़ के अचलेश्वर मंदिर में विद्यमान है। ▪️बीकानेर रां राठौड़ा री ख्यात (दयालदास सिंढायच) : दो खंडोे के ग्रन्थ में जोधपुर एवं बीकानेर के राठौड़ों के प्रारंम्भ से लेकर बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह सिंह के राज्यभिषेक तक की घटनाओं का वर्णन है ! ▪️सगत रासौ (गिरधर आसिया) : इस डिंगल ग्रन्थ में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसि...

First Fort in Rajasthan which Has Lift : Junagarh Fort Bikaner [ Fort of Rajasthan ]

बीकानेर का किला  जूनागढ़ दुर्ग , गढ़ चिंतामणि दुर्ग,जमीन का जेवर आदि नामों से प्रचलित है । जूनागढ़ किला बीकानेर सिटी के मध्य भाग में स्थित है और बीकानेर का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है जिसे देखने देश विदेश और राजस्थान की सैलानी आते है। आइए जानते है जूनागढ़ के बारे में - जूनागढ़ के किले का निर्माण राठौड़ वंश के शासक महाराजा रायसिंह के द्वारा सन 1594 ईस्वी में बनवाया गया वह स्वयं युद्ध अभियानों में रहने के कारण इसे प्रधानमंत्री करमचंद के सानिध्य में बना। महाराजा रायसिंह बीकानेर के प्रथम शासक थे जिन्होंने महाराधिराज की उपाधिि ली। महाराज रायसिंह अकबर के मनसबदार थे। जूनागढ के किले की पूरी वीडियो tour guide जूनागढ़ के किले में प्रवेश द्वार सुरजपोल है और इस द्वार पर वीर जयमल मेड़तिया और फत्ता सिसौदिया की गजरूढ़ प्रतिमा लगी हुई है। ये दोनो वीर अकबर के 1568 के चित्तौड़ आक्रमण में अतुलनीय वीरता का प्रमाण दिया और वीरगति को प्राप्त हुए  राजपूत शक्ति और साहस का उत्कर्ष ये दोनो वीर थे। इनकी वीरता का राजस्थान इतिहास में  अहम स्थान है। इनकी प्रतिमा महाराजा रायसिंह द्वारा लगवाई गई...

जैसलमेर के ऐतिहासिक जैन मंदिर Jain Temples of Jaisalmer

राजस्थान की धरती क्षत्रिय की धरती रही है और कण कण में स्वाभिमान और मिट्टी के प्रति प्रेम है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से कुछ 400 से 500 km की दूरी पर राजस्थान के सोने की नगरी यानी स्वर्णनगरी जैसलमेर स्थित है जो भाटी राजपूतों की रियासत थी। इस सिटी का नाम स्वर्णनगरी इसके पीले संगमरमर से बने आलीशान महलों इमारतों से हुआ है इस शहर में सभी घर पीले संगमरमर से बने है जो चमकती धूप में सोने का अहसास दिलाते है। भाटी राजाओं ने आज से 865 साल पहले इसे बसाया और सोनार किला बनवाया । सोनार किला के भीतर जैन टेंपल और अन्य कई हवेलियां है और इस किले के भीतर एक पूरा शहर बसा है यह राजस्थान का दूसरा बड़ा किला है।  Jain Temples of Jaisalmer - Jain Mandir Jaisalmer fort YouTube video पतली पतली इसकी गलियों से होते हुए जैन टेंपल के समूह आता है जो अपनी नक्काशी , स्थापत्य और मूर्तिकला के लिए जाना जाता है इसकी स्थापत्य और भवन निर्माण अदभुत है यह भगवान महावीर जी का मंदिर है और इसकी स्थापत्य देखते ही बनती है। इन मंदिरों का निर्माण 400 से 600 साल के बीच माना जाता है। यह मंदिर किले के दर्शनीय स्थलों में ...