विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना । अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।
राजस्थान में वर्तमान में कौन क्या (2021 )
▪️राज्यपाल ➡️ कलराज मिश्र
▪️मुख्यमंत्री ➡️ अशोक गहलोत
▪️मुख्य न्यायाधीश ➡️ इंद्रजीत महंती
▪️विधानसभा अध्यक्ष ➡️ सीपी जोशी
▪️राजकीय मुख्य सचेतक ➡️ महेश जोशी
▪️राजकीय उप मुख्य सचेतक ➡️ महेंद्र चौधरी
▪️वित्त मंत्री ➡️ अशोक गहलोत
▪️गृह मंत्री ➡️ अशोक गहलोत
▪️मुख्य सचिव ➡️ निरंजन कुमार आर्य
▪️ऊर्जा मंत्री ➡️ बीडी कल्ला
▪️शिक्षा मंत्री ➡️ गोविंद सिंह डोटासरा
▪️चिकित्सा मंत्री ➡️ डॉ रघु शर्मा
▪️राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ➡️गोपाल कृष्ण व्यास
▪️RPSC के अध्यक्ष ➡️ डॉ. भूपेन्द्र सिंह
▪️राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष ➡️ डॉ आर वेकटेश्वरन
▪️राज्य निर्वाचन आयुक्त ➡️ प्रेम सिंह मेहरा
▪️मुख्य चुनाव अधिकारी ➡️ प्रवीण गुप्ता
▪️लोकायुक्त ➡️ जस्टिस प्रताप कृष्ण लोहरा
▪️पांचवें वित्त आयोग के अध्यक्ष ➡️ डॉ ज्योति किरण
▪️महाधिवक्ता ➡️ महेंद्र सिंह सिंघवी
▪️मुख्य सूचना आयुक्त ➡️ डी. बी. गुप्ता
▪️राज्य पुलिस महानिदेशक ➡️ मोहनलाल लाठर
▪️जयपुर कमिश्नर ➡️ आनंद श्रीवास्तव
▪️विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ➡️गुलाबचंद कटारिया
▪️विधानसभा प्रतिपक्ष उप नेता ➡️राजेंद्र सिंह राठौड़
▪️मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार ➡️ अरविंद मायाराम और डॉ गोविंद शर्मा
टिप्पणियाँ