सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम जाने indian Famous Names of places , cities Famous Names

🔷 भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम ( Indian Famous Names of places)  🔷 ═══════════════════════ ★ पांच नदियों की भूमि →पंजाब ★ सात टापुओं का नगर →मुंबई ★ बुनकरों का शहर →पानीपत ★ अंतरिक्ष का शहर →बेंगलुरू ★ डायमंड हार्बर →कोलकाता ★ इलेक्ट्रॉनिक नगर →बेंगलुरू ★ त्योहारों का नगर →मदुरै ★ स्वर्ण मंदिर का शहर →अमृतसर ★ महलों का शहर →कोलकाता ★ नवाबों का शहर →लखनऊ ★ इस्पात नगरी →जमशेदपुर ★ पर्वतों की रानी →मसूरी ★ ईश्वर का निवास स्थान →प्रयाग ★ रैलियों का नगर →नई दिल्ली ★ भारत का प्रवेश द्वार →मुंब ★ पूर्व का वेनिस →कोच्चि ★ भारत का पिट्सबर्ग →जमशेदपुर ★ भारत का मैनचेस्टर →अहमदाबाद ★ मसालों का बगीचा →केरल ★ गुलाबी नगर →जयपुर भारत की अनुसूची के बारे में जाने ★ क्वीन ऑफ डेकन →पुणे ★ भारत का हॉलीवुड →मुंबई ★ झीलों का नगर →श्रीनगर ★ फलोद्यानों का स्वर्ग →सिक्किम ★ पहाड़ी की मल्लिका →नेतरहाट ★ भारत का डेट्राइट →पीथमपुर ★ पूर्व का पेरिस →जयपुर ★ सॉल्ट सिटी →गुजरात ★ सोया प्रदेश →मध्य प्रदेश ★ मलय का देश →कर्नाटक ★ दक्षिण भारत की गंगा →कावेरी ★ काली नदी →शारदा ★ ब्लू माउंटेन →नीलगिरी पहाड़ियां ★ एशिया

राजस्थान के प्रमुख पशु मेले Rajasthan Famous Cattle Fair's- राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान पशुओं की जनसंख्या के मामले में उतरप्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर आता है और 2017 की पशुपालन विभाग की रिपोर्ट ( 20वी) जो की 2019 में प्रकाशित की गई है उसमे पशु संपदा पांच करोड़ अड़सठ लाख है । अब इन पशु संपदा का बेचना और खरीदने के लिए राजस्थान में पशु मेले आयोजित होते है ताकि उत्कृष्ट पशु का बेचने और खरीदना हो सके और ये व्यापारी और किसान वर्ग की अतिरिक्त आय का जरिया भी बनते है। राजस्थान में दस पशु मेले आयोजित होते है। ये पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित करवाए जाते है जानते है कोन कोन से पशु मेले है भारत की अनुसूची : जाने 1. गोगामेड़ी पशु मेला , हनुमानगढ़ में आयोजित होता है ये मेला गाय जिनमे राठी प्रमुख है और मुर्रा भैंसो और नाली नसल की भेड़ों की लिए विख्यात है। ये मेला सबसे लंबा चलने वाला पशु मेला भी है । 2. मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा में आयोजित होता है जोकि बाड़मेर में पड़ता है। ये मेला इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि ये राजस्थान का सबसे प्राचीन पशु मेला है। ये गाय थारपारकर, कंकरेज के लिए और मलानी नसल के घोड़ों के लिए प्रसिद्ध है। भारत के शहरो के भौगोलिक उपनाम 3. वीर तेजा पशु मेला जो परब

2021 मार्च तक राजस्थान के महत्वपूर्ण पद पर आसीन व्यक्ति : Infinity Studies

राजस्थान में वर्तमान में कौन क्या (2021  ) ▪️राज्यपाल ➡️ कलराज मिश्र ▪️मुख्यमंत्री ➡️ अशोक गहलोत ▪️मुख्य न्यायाधीश ➡️ इंद्रजीत महंती ▪️विधानसभा अध्यक्ष ➡️ सीपी जोशी ▪️राजकीय मुख्य सचेतक ➡️ महेश जोशी ▪️राजकीय उप मुख्य सचेतक ➡️ महेंद्र चौधरी ▪️वित्त मंत्री ➡️ अशोक गहलोत famous Cattle Fair of Rajasthan ▪️गृह मंत्री ➡️ अशोक गहलोत ▪️मुख्य सचिव ➡️ निरंजन कुमार आर्य ▪️ऊर्जा मंत्री ➡️ बीडी कल्ला ▪️शिक्षा मंत्री ➡️ गोविंद सिंह डोटासरा ▪️चिकित्सा मंत्री ➡️ डॉ रघु शर्मा ▪️राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ➡️गोपाल कृष्ण व्यास ▪️RPSC के अध्यक्ष ➡️ डॉ. भूपेन्द्र सिंह ▪️राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष ➡️ डॉ आर वेकटेश्वरन ▪️राज्य निर्वाचन आयुक्त ➡️ प्रेम सिंह मेहरा ▪️मुख्य चुनाव अधिकारी ➡️ प्रवीण गुप्ता ▪️लोकायुक्त ➡️ जस्टिस प्रताप कृष्ण लोहरा ▪️पांचवें वित्त आयोग के अध्यक्ष ➡️ डॉ ज्योति किरण ▪️महाधिवक्ता ➡️ महेंद्र सिंह सिंघवी ▪️मुख्य सूचना आयुक्त ➡️ डी. बी. गुप्ता ▪️राज्य पुलिस महानिदेशक ➡️ मोहनलाल लाठर ▪️जयपुर कमिश्नर ➡️ आनंद श्रीवास्तव ▪️विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ➡️गुलाबचंद कटारिया ▪️विधानसभा प्रतिपक्ष उप नेता

सापेक्ष गति क्या है ??

हम एक स्थान से दूसरे तक गमन करते है और वह किसी न किसी माध्यम से करते है और समय के अंतराल के आधार पर हमारी दूरी को पूरा करने को गति के ऊपर निर्धारित करते है। गति : एक निश्चित दूरी को समय के सापेक्ष पूरा करना गति कहलाता है ।  कहने का तातपर्य यह है दोस्तो आप इसे इस उधारण से समझ सकते है कि अगर आपके पास यात्रा करने के तीन माद्यम बाइक ,बस और कार है तो एक निश्चित दूरी आप सबसे तेज़ कार में फिर बस और फिर बाइक में पूरी कर सकते बशर्ते आपकी बाइक कोई महंगी बाइक न हो । भारतीय सड़को के हिसाब से ये भी बात ध्यान रखनी होगी अब मुख्य बात है सापेक्ष की तो आप तुलना में दो को यानी बाइक और कार को ले सकते है या बस और कार या तीनो को। तो बाइक के सापेक्ष बस तेज़ है और बस के सापेक्ष कार तेज़ है और कार के सापेक्ष बाइक धीमे है। अर्थार्त गति ही आखिरी निर्धारण है सापेक्ष गति के ज्यादा कम या बराबर गति का ।