सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

क्या होगा जब हम प्रकाश की रफ़्तार से तेज़ हो

क्या आपको अज़ीब लगा की प्रकाश की रफ़्तार से तेज़ कोई हो सकता है  ... सुनने में यह अपने को लग सकता है की हा कोई ऐसी चीज़ चल भी पाये पर प्रकाश की रफ़्तार के बारे में जान लीजिये फिर बताइये तो प्रकाश की गति होती है 300000000 m/sec  यानि हर एक सेकंड में लाइट इतनी दुरी तय कर जाती है current affair for upsc,ssc अब आप बताइये की ये मुमकिन है अब आप कहेगे नही सही है ये मुमकिन किसी सॉलिड द्रव्यमान की वस्तु के लिए उतना ही नाममुंकिन है जितना की चाँद पर हवा तो अब ये मुमकिन कैसे हो सकता है ऐसी वस्तु का निर्माण जिसका द्रव्यमान स्थिर होने पर न हो गतिमान होने पर अल्प हो जाये और उसके द्वारा ऊर्जा की उत्पत्ति स्वयं हो तो यह मुमकिन है पर ये होना आज के विज्ञान में संभव नही है ऊर्जा की निर्माण के लिए स्त्रोत होगा ही होगा और उस ऊर्जा का स्त्रोत का द्रव्यमान भी होगा और वह भार उस वस्तु को धीमा कर देगा सापेक्ष रूप में कहे तो यह हवा से एनर्जी ले तो भी यह अपने भार में वृद्धि करेगी लेकिन यदि हम इस स्त्रोत ढूंढे जो न अपने निर्गत से ऊर्जा ले साथ में ऊर्जा मान नियत रहे तो ये मुमकिन  है तब ये संभव हो पाये...

दूसरी दुनिया के लोग आपसे मिलना चाहते है ? : Time travel

क्या आपने कभी सोचा है की अपनी धरती के अलावा कोई दूसरी जगह नही जहाँ अपनी जैसी या अपने से उन्नत कोई संजीव जाति हो क्या ये हो सकता है तो इसका जवाब है ......हां   हम मानव यही सोचते है की हम ही उन्नत और विकसित है लेकिन यह एक वहम है हम इस संसार को सागर की एक बूँद के बराबर ही जान पाये है क्या पता हम जेसे कोई जीव इस संससार में कही मौज़ूद हो हो सकता है वे भी हमे खोज रहे हो जेसे की हम या ये भी की उन्हों के द्वारा हमे खोज लिया गया हो पर हम उतने उन्न्नत न हो के उन्हें महसूस या देख पाये वे हमारे बीच हो लेकिन हम ये जान न पाये या ये की ये वो ही हो जिन्हें हम कहते है ...'lord' यानि भगवान ईश्वर .....??

क्या होगा जब आप भविष्य में होंगे : Time Travel

दोस्तों आप को विज्ञान की कुछ बाते बेहद हैरान करती होगी की कैसे एक भारी रॉकेट आसमान में चला जाता है , कैसे एक छोटा सा बारूद का बम पुरे के पुरे मकान को उड़ा देता है, ये सभी बेसिक विज...

Reason Behind Titanic collapse : Facts

ओलंपिक श्रेणी का यात्री लाइनर टाइटैनिक व्हाइट स्टार लाइन के हस्तगत में था और उसका निर्माण Belfast (Ireland) के Harland ओर Wolff शिपयार्ड में किया गया था। वह 2,223 यात्रिओ के साथ न्यूयॉर्क शहर के लिए र...

Jesus Quotes ( holy Bible Quotes ) Isa Masih Quotes : black Holl

__ Jesus Says❤__ As iron sharpens iron, so one person sharpens another Whoever believes and is baptized will be saved, but whoever does not believe will be condemned Start children off on the way they should go, and even when they are old they will not turn from it. A gentle answer turns away wrath, but a harsh word stirs up anger. My son, do not forget my teaching, but keep my commands in your heart Do not make friends with the hot-tempered, do not associate with those who are easily angered Jesus said to her, "I am the resurrection and the life; he who believes in Me will live even if he dies" -john Jesus answers, "I am the way and the truth and the life. No one comes to the Father except through me." John And let us not be weary in well doing: for in due season we shall reap, if we faint not. Jesus said to them It is not the healthy who need a doctor, but the sick.I have not come to call the righteous, but sinners I rejoice therefore that I have confidence in you...

Rajasthan Gk ( general knowledge Rajasthan ) Compition level 12+ question : infinity studies

Answer Question in Comm ent :) 1.कावड़ किसे कहा जाता हैं ? (a) इसमें कई द्वार बने होते हैं (b) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है (c) यह लाल रंग से रंगी जाती हैं (d) उपर्युक्त सभी 2.जैसलमेर में स्थित हैं ? (a) पटवों की हवेल...

Rajsthan Competitive Exam Gk Question ( Daily Update ) : Infinity Studies

To the point ~~~  नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 👇 ➡️ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना लागू करने का ऐलान किया है| ➡️ इस योजना के तहत प्रत्येक देशवासी को एक हेल्थ आइडी दी जाएगी, जिसमें उसके स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा रहेगा| ➡️ इसके तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड, जांच केंद्र, मेडिकल संस्थान और स्टेट मेडिकल काउंसिल को डिजिटाइज किया जाएगा| ➡️ लागू करने वाला निकाय- National Health Authority ➡️ उद्देश्य 👇 देश के नागरिकों का एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम बनाना और हेल्थ डाटा को मैनेज करना है| ➡️ लाभ 👇 ✔️पर्सनल हेल्थ केयर रिकॉर्ड ✔️निजी डॉक्टर की सुविधा ✔️हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर ✔️ई-फार्मेसी व टेलिमेडिसिन की सुविधा ➡️ प्रारंभ में लागू 👇 ✔️चंडीगढ़ ✔️लद्दाख ✔️दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव ✔️पुदुचेरी ✔️अंडमान निकोबार ✔️लक्षद्वीप To the point-👉  News-🗞👇  👇 ✅ सुर्ख़ियों में– स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज 👇 ➡️ हाल ही में केंद्र सरकार ने 'स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज' लॉन्च किया है| ➡️ यह चैलेंज आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत शुरू किया गया घटक ह...

महंगी गाडियो में चकाचोंध क्यों नही होती : about poleroid

  रात में गाड़ी चलाते समय आँख में सामने से आने वाली गाडियो की लाइट चमक चका चौन्ध पैदा कर देती है क्या ये सब महँगी गाडियो में होता है ? और सूरज के सामने देखने पर होने वाली चका चौन्...

Holy Bible inspirational Quotes : Black Holl

       "Holy Quotes" I have two favorite quotes: -For I know the plans I have for you, "says the Lord." The plans are for good and not for disaster, to give you a future and a hope. -Jeremiah 29:11 The heart of man plans his way, but the Lord establishes his steps. - Proverbs 16:9 For in Christ Jesus neither circumcision nor uncircumcision counts for anything, but only faith working through love. But let justice roll down like waters, and righteousness like an ever-flowing stream. - Amos 5:24 A good name is to be chosen rather than great riches, and favor is better than silver or gold. - Proverbs I have not departed from the commandment of his lips; I have treasured the words of his mouth more than my portion of food. - Job 23:12 I want to know you Lord. I’ve been told to be ashamed, I don’t measure up, I’m not good enough. But you lift my head and say no amount of untruth can separate us. #spirituality #qotd #quotes #daybyday #quoteof...