New General Knowledge Question [ सामान्य ज्ञान के समसामयिक प्रश्न हिंदी में ]

🌺Current affairs  SHOTS : 🌺
03 August

1. विश्व रेंजर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 31 जुलाई

2. किस देश ने  भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है ?
Ans. ईरान

3. पेरिस सेंट जर्मेन ने हाल ही में किस फुटबॉल क्लब को हराकर फ्रेंच लीग कब जीता ?
Ans. ओलंपिक लियोनिस

4. जनजाति मामलों के मंत्रालय(MoTA) ने अपनी किस  परियोजना के लिए SKOCH गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया?
Ans. आईटी-सक्षम छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आदिवासियों का सशक्तिकरण

5. किस राज्य ने राज्य भर में रोकथाम क्षेत्रों और कम आय वाले समूह आवासीय क्षेत्रों में मोबाइल कोविड-19 केंद्र शुरू किया है ?
Ans. तेलंगाना

6. किसने केतन पटेल को अपने ग्रेटर इंडिया परिचालन के प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया ?
Ans. HP (Hewlett-Packard)

7. किस देश में SABIC की पॉली कार्बोनेट सुविधा का पहला बड़े पैमाने पर रासायनिक उत्पादन संयंत्र बनाने के लिए तैयार है ?
Ans. स्पेन

8. भारत किस वर्ष ब्रिक्स अध्यक्ष  पद ग्रहण करेगा ?
Ans. 2021

9.भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पोर्टल लांच किया गया ?
Ans. MSME –सक्षम

10. कौन सा जिला सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग द्वारा सूचीबद्ध आकांक्षाआत्मक जिलों की सूची में शीर्ष स्थान पर है ?
Ans. बीजापुर

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

Current affairs Questions India general Knowledge [ समसामयिक प्रश्न भारत सामान्य ज्ञान

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,



1.हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. अमला शंकर✔️
b. मृणालिनी साराभाई
c. सितारा देवी
d. शोभना नारायण

2.कारगिल विजय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 मई
b. 10 जून
c. 26 जुलाई✔️
d. 15 मार्च

3.हाल ही में किस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. उत्तर प्रदेश
d. राजस्थान✔️

4.दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी करने का फैसला किया है?
a. 12.75 फीसदी
b. 16.75 फीसदी✔️
c. 16.95 फीसदी
d. 18.75 फीसदी

5.हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?
a. रजत भाटिया✔️
b. मिथुन मन्हास
c. अमित भंडारी
d. परविंदर अवाना

6.फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की निम्न में से किस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है?
a. हिंडन एयरबेस
b. पठानकोट एयरबेस
c. अंबाला एयरबेस✔️
d. ग्वालियर एयरबेस

7.रूस ने किस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है?
a. पाकिस्तान
b. चीन✔️
c. भारत
d. जापान

8.अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च 
b. 10 मई
c. 19 जनवरी
d. 29 जुलाई✔️

9.भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को कितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं?
a. 15
b. 20
c. 25
d. 10✔️

10.सीआरपीएफ स्थापना दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च
b. 20 जनवरी
c. 27 जुलाई✔️
d. 22 अप्रैल

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. अमला शंकर
मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का हाल ही में कोलकाता में निधन हो गया. वे 101 वर्ष की थीं. अमला पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से जूझ रही थीं. 1919 में अमला का जन्म जसोर (जो अब बांग्लादेश में स्थित है) में हुआ था. अमला ने अपनी पहली परफॉर्मेंस साल 1931 में बेल्जियम में दी. कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 में उन्हेंं ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया था.

2.c. 26 जुलाई
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिवस है. भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन यह मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के लिए मनाया जाता है.

3.d. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है. गृह विभाग कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें. 

4.b. 16.75 फीसदी
दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला किया है. इससे राजधानी में डीजल की कीमत 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ती हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा.

5.a. रजत भाटिया
भारतीय क्रिकेटर रजत भाटिया ने अपने 20 साल लंबे करियर को अब विराम देने का फैसला लिया है. उन्होंने 1999-2000 में रणजी तमिल नाडु के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. दिल्ली की तरफ से रणजी करियर की शुरुआत करने वाले रजत भाटिया ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल उत्तराखंड की तरफ से खेला था.उन्होंने  साल 2019 में अपना अंतिम रणजी मैच खेला था. साल 2019-20 के सीजन में रजत भाटिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 175 की बेमिसाल औसत से कुल 700 रन बनाए थे.

6.c. अंबाला एयरबेस
भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो गए हैं. इन फाइटर विमानों की अंबाला एयरबेस पर 29 जुलाई 2020 को हैप्पीम लैंडिंग करे गई. विमानों का एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर सैल्यू ट देकर स्वा गत भी किया गया. भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट फ्रांस से 27 जुलाई 2020 को रवाना हुए थे. बता दें कि, भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान की डील हुई है. कुल 36 राफेल में से 30 लड़ाकू विमान हैं, जबकि छह ट्रेनर विमान हैं. ट्रेनर विमान दो सीटों वाले हैं.

7.b. चीन
रूस ने चीन को दी जाने वाली एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगा दी है. S-400 उन्नत प्रणाली वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसमें सतह से हवा में मार करने की क्षमता है. रूस ने डिलीवरी पर रोक लगाते हुए कहा है कि भविष्य में S-400 की डिलीवरी को लेकर तिथि निर्धारित की जाएगी. S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को रूस में अपनी तरह की सबसे उन्नत प्रणाली माना जाता है, जो 400 किलोमीटर की दूरी और 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्य को नष्ट करने में सक्षम है.

8.d. 29 जुलाई
विश्व भर में हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है. देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, देश में 30 हजार हाथी, तीन हजार एक सींग वाले गेंडे और 500 से ज्यादा शेर हैं.

9.d. 10
रेलवे के मुताबिक, इस फैसले से पड़ोसी देश के साथ आंतरिक और अंतर्देशीय आवागमन सुलभ होगा. भारत ने 27 जुलाई को बांग्लादेश को 10 ब्रॉडगेज डीजल इंजन सौंपे हैं. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पूर्वी रेलवे के गेडे स्टेशन से सभी इंजनों की रवानगी हुई. इन भारतीय रेल इंजनों को बांग्लादेश के दर्शना रेलवे स्टेशन पर रीसिव किया गया. ब्राडगेज लोकोमोटिव सौंपने से बांग्लादेश रेलवे की शक्ति में काफी वृद्धि होगी. भारत पिछले कुछ वर्षों में पड़ोसी देश बांग्लादेश में सड़क, रेल व बंदरगाह विकास के लिए कई परियोजनाओं को मदद कर रहा है.

10.c. 27 जुलाई
सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था. इसे फिर साल 1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में बदल दिया गया. भारत में 27 जुलाई 2020 को 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया. आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल है. यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल में से एक है.

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

Discovery/Invention Discoverer/Inventor

🚦🔵 Discovery/Invention  Discoverer/Inventor 🔵🚦
 
🔮 Printing Press  Johannes Gutenberg (German)

🔮 Barometer    Evangelista Torricelli (Italian)

🔮 Steam Engine  Thomas Newcomen (British)

🔮 Bifocal Lens      Benjamin Franklin

🔮 Electric Battery  Alessandro Volta (Italian)

🔮 Electric Motor    Michael Faraday (British)

🔮 Telegraph           Samuel Morse (American)

🔮 Machine Gun    Richard Jordan Gatling (American)

🔮 Dynamite           Alfred Bernhard Nobel (Swedish)

🔮 Telephone         Alexander Graham Bell (Scottish)

🔮 X-Ray           Wilhelm Conrad Röntgen (German)  

🔮 Radio           Guglielmo Marconi (Italian)

🔮 Air Brake  George  Westinghouse (American)

विश्व एथेलेटिक्स ने नई तारीखों का ऐलान किया(World athletics Announced New Dates)


एथलेटिक्स प्रेमियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है

विश्व एथलेटिक्स ने विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप नैरोबी 2020 और विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप मींस्क (बेलारूस) 2020 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जो दोनों तारीख के हैं और जो दोनों चैंपियनशिप पहले कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी विश्व अंडर चैंपियनशिप अब 17 अगस्त से लेकर के 22 अगस्त 2021 को आयोजित होगी टोक्यो ओलंपिक के खत्म हो जाने के 1 हफ्ते के बाद आयोजित होगी
चैंपियनशिप में 31 दिसंबर 2021 तक 16 17 18 और 19 साल पूरा करने वाले खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं वहीं विश्व चैंपियनशिप विश्व एथलेटिक्स रेस वाकिंग टीम चैंपियनशिप को बेलारूस के मैच में 23 अप्रैल व 24 अप्रैल को 2021 को आयोजित किया जाएगा

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...