One Liner Current Affair for Govt exam :infinity studies

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20 अगस्त 2020

• वह राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़

• सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात

• विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त

• अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल

• विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त

• निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा

• राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग

Vocabulary for Government Jobs [ Latest current affair and gk ]

VOCAB 
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
Stoic- सहनशील व्यक्ति
Vestige- पगडण्डी
Substantive- वास्तविक
Muster- इकठ्ठा करना
Abortive- निष्फल होना
Aggregate- कुल
Abstract- निराकार
Adherent- अनुयायी
Apotheosis- गुणगान
Arbiter- निर्णायक
Ambiguous- अस्पष्ट
Provincial- प्रान्तीय
Contiguous- निकटवर्ती
Contentious- विवादपूर्ण
Futile- व्यर्थ
Latent- अप्रकट
Kinetic- गतिज
Static- स्थिर 
Reprehensible- दोषारोपण करने योग्य
Munificent- उदार
Rapacious- भूखा
Rancor- विद्वेष  
Depravity- चरित्रहीनता
Degenerate- बिगड़ना
Abhor- घृणा करना
Abstinent- संयमी
Abstruse- जटिल
Abnegate- आत्मनिषेध करना
Eccentric- सनकी
Provident- भविष्य निधि
Domestic- घरेलू
Egocentric- आत्मकेंद्रित
Dissolution- विघटन
Debauchery- अय्याशी
Contrite- पश्चात्तापी
Vex- चिढ़ होना
Salient- प्रमुख 
Sagacious- निपुण

latest Current affair for Govt Job Papers [ Rpsc ,Upsc Current affair ]

✅Current Affairs 22 August 2020

🔶5th Swachh Survekshan 2020 Announced by Hardeep Singh Puri; Indore is India’s Cleanest City 4th Time in a Row

🔶MoU Signed between Ministry of Shipping and MSDE for Development in Port and Maritime Sector

🔶Atal Innovation Mission and India Sweden Healthcare Innovation Centre Partners to Boost Startup Ecosystem

🔶Arjun Munda Virtually Launched Trifood Project of TRIFED in Raigad, Maharashtra and Jagdalpur, Chhattisgarh

🔶IIM Kozhikode signs MoU with Switzerland based HELP Logistics

🔶MoTA and MoRD Signed Joint Communication to Promote Sustainable Livelihood Opportunities Among Tribal Women SHGs

🔶Harsh Vardhan Launched FSSAI’s ‘Eat Right India’ Handbook and a Website to Scale Up ‘Eat Right India’ Initiatives

🔶LS Speaker Om Birla Attends Inaugural Ceremony of 5th World Conference of Speakers of Parliament

🔶Over 200 Elephants in India Kept in Severely Inadequate Conditions: World Animal Protection

🔶RBI Releases National Strategy for Financial Education 2020-2025; 5C Approach Recommended

🔶HSBC India Launched ‘Green Deposit Programme’ for Corporate Clients to Finance Green Initiatives

🔶IBM Collaborates with NSDC to Offer Free Digital Education Platform for Skill Development

🔶CCI Approved 100% Proposed Acquisition of C&S Electric Limited by Siemens Limited

🔶L&T Built Interceptor Boat ‘ICGS C-454’ of Indian Coast Guard Launched at Surat

🔶Ronnie O’Sullivan Wins Sixth World Snooker Championship 2020 at Crucible

🔶A Book Titled ‘One Arranged Murder’ Authored by Chetan Bhagat to be Released

🔶International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism 2020 – August 21

🔶World Senior Citizen’s Day 2020: August 21

🔶AP Govt Signed MoU with Reliance Retail, Jio and Allana Group to Help Women SHGs Market Their Products

🔶UP Signs Agreement with Israel for Water Resource Management in Bundelkhand

🔶MP Police’s ‘Ek Sankalp – Bujurgo ke naam’ campaign proves to be boon for senior citizens

🔶Google launches Kormo Jobs app in India

🔶Proposal to expand NCC in 173 border, coastal districts approved: Defence minister

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 अगस्त 2020

• सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से लगभग जितने लोग नौकरियां गंवा चुके हैं-1.9 करोड़ लोग

• डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने जिसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया- प्रशांत जोशी

• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने हेतु एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 अगस्त

• हॉकी इंडिया कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को जितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी- दस हजार रूपये

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में जिस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है- दिल्ली

• हाल ही में जिस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है- नेपाल

• भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे स्थान

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- माली

• सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब जब तक कर दिया गया है-31 अक्टूबर 2020

How to loose fat aayurvedic tips / Home remedies for loose weight

पेट की चर्बी कम करने के लिए कई सरल लेकिन उपयोगी टिप्स हैं।
1. अजवाइन के रस लगभग एक महीने तक  सेवन करे जिससे आपके भोजन का पाचन आसानी से होगा और यह वसा को भी कम करेगा।
2. जीरे को रात को पानी में भिगो के उसे छानकर उस पानी का सुबह सेवन करे यह भी पेट की अतिरिक्त वसा कम करेगा ।
3.  चीनी से बने हुए उत्पाद जेसे मिठाई जूस और कार्बोनेटेड ड्रिंक का सेवन कम से कम करे या न ही करे चीनी आपकी सेहत को विपरीत असर करती है 
4. रात को भिगोये हुए चने और स्प्राउट्स अधिक प्रोटीन का उपयोग करें। यह वजन घटाने के लिए आवश्यक मैक्रोन्यूट्रिएंट्स में से एक ह और पर्याप्त मात्रा में यह आपके वजन को कण्ट्रोल करेगा।
5. कार्ब का अधिक से बचे जो आपके शीघ्र वजन बढ़ने का कारण होता कार्बोहाइड्रेट की संख्या को नियंत्रित रखे।
 वसा कम करने के लिए कम कार्ब्स का सेवन बहुत प्रभावी तरीका है 
7. खिचड़ी या दलिया का सेवन रात्रि में करे जो आसानी से पच जाता है फाइबर युक्त आहार लें  |
8. योग करे सुबह जल्दी उठ कर जो आपके माइंड और शरीर के लिए आवश्यक है कपालभाति , वज्रासन अनुलोम विलोम और उत्तानपादासन ये वजन कम करने में कारगर है।
9. वसा जलने वाले व्यायाम नियमित रूप से करें जो को है प्लांक, स्कॉट, रनिंग,स्किप्पिंग,उठक बैठक, दंड लगाये,
10. दिन भर में अधिक से अधिक पानी पिए और समय पर भोजन करे ।
 तो दोस्तों ये सब तरीके अपनाने पर आप अपने वजन को कम करने के साथ स्वस्थ शरीर पा सकते है।

*अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर ही कोई आहार ग्रहण करे या फुल बॉडी चेक उप अवश्य करवा ले*

स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज क्या है ?? जाने 【आत्मनिर्भर भारत 】 : Infinity studies

To the point-👉

👇
✅ – स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज
👇
➡️ हाल ही में केंद्र सरकार ने 'स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज' लॉन्च किया है|

➡️ यह चैलेंज आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत शुरू किया गया घटक है। इसका उद्देश्य घरेलू प्रोसेसर इकोसिस्टम के इर्द-गिर्द कम खर्च वाले समाधान' विकसित कर इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

➡️ यह चैलेंज केंद्रीय आईटी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया है|

➡️ इस चैलेंज के प्रतिभागियों को ईनामस्वरूप कुल 4.3 करोड़ रूपये भी दिए जाएंगे।


✅ आत्मनिर्भर भारत अभियान
👇
➡️ COVID-19 महामारी के बाद भारत को उत्पादन मे आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर करना|

➡️ मिशन के चरण
👇
✔️प्रथम चरण- चिकित्सा, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, खिलौने जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित|
✔️द्वितीय चरण- रत्न एवं आभूषण, फार्मा, स्टील जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित|

➡️ स्तंभ
👇
✔️अर्थव्यवस्था
✔️अवसंरचना
✔️प्रौद्योगिकी
✔️गतिशील जनसांख्यिकी
✔️मांग

➡️ आर्थिक प्रोत्साहन
👇
✔️प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में विशेष आर्थिक पैकेज जो 20 लाख करोड़ रुपये का है, की घोषणा की है|

Current affairs India for Online Exam [ RPSC Exam , SSC exam, bank exam ]

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams
~~~~~~~~~~👇👇👇👇👇~~~~~
1.निम्न में किस देश ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है?
a. ताइवान✔️
b. इराक
c. ईरान
d. पाकिस्तान

2.किस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. महाराष्ट्र✔️
d. राजस्थान

3.गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
a. कोरमो जॉब्स ऐप✔️
b. एनजीपे जॉब्स ऐप
c. बाइहटके ऐप
d. प्रवासी रोजगार ऐप

4.Dream 11 ने कितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं?
a. 122 करोड़ रुपये
b. 322 करोड़ रुपये
c. 282 करोड़ रुपये
d. 222 करोड़ रुपये✔️

5.किस आईआईटी संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है?
a. आईआईटी कानपुर
b. आईआईटी खड़गपुर✔️
c. आईआईटी दिल्ली
d. आईआईटी मद्रास

6.स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने किस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा✔️
c. रविन्द्र जडेजा
d. सचिन तेंदुलकर

7.स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, निम्नलिखित मे से सबसे साफ शहर कौन सा हैं?
a. इंदौर ✔️
b. चंडीगढ़
c. रायपुर
d. पुणे

8.किस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. इंग्लैंड✔️
d. वेस्टइंडीज

9.निम्नलिखित में से कौन सी सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत् वाहन हैं?
a. टेस्ला ✔️
b. लूसिड एयर सेडान 
c. रेवा 
d. विद्युत 

10.जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में किस खेल से सन्यास लिया?
a. टेनिस
b. बैडमिंटन✔️
c. टेबल टेनिस
d. स्क्वाश

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. ताइवान
ताइवान ने चीनी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म iQiyi और Tencent के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि यह कदम चीनी मीडिया कंपनियों के प्रभाव वाली सहायक कंपनियों के माध्यम से ताइवान में अपनी सामग्री भेजने से रोकने हेतु उठाया गया है. ताइवान की तरफ से कहा गया है कि इस फैसले के बाद व्यक्तियों, कंपनियों और अन्य संगठनों को चीन में इंटरनेट के माध्यम से आने वाली सामग्री को 3 सितंबर से देश में प्रतिबंधित कर देगा.

2.c. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है. अभी तक रक्षा वीरता पुरस्कार पाने वाले सैनिकों या उनके आश्रितों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट दी जाती थी. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भूसे की सलाह पर अब छूट का दायरा सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए बढ़ाया गया है. 

3.a. कोरमो जॉब्स ऐप
गूगल भारत में एक ऐप लेकर आ रही है, जिसकी मदद से लोगों को नौकरी ढूंढने और उसके लिए अप्लाई करने में आसानी होगी. इस एंड्रायड ऐप का नाम 'कोरमो जॉब्स' होगी. गूगल के इस ऐप के जरिए देशभर में खाली पदों को तलाशने में मदद मिलेगी. इस ऐप से नौकरी तलाश करने वालों को मदद मिलेगी और वे भारत में अपनी पसंद की नौकरियां तलाश कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे.

4.d. 222 करोड़ रुपये
ड्रीम 11 ने चीनी कंपनी VIVO की जगह लगभग साढ़े चार महीने के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार हासिल किया. ये कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है. ड्रीम 11 पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के प्रायोजन से जुड़ा है. उल्लेखनीय है कि इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.

5.b. आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है. इसके साथ ही शास्त्रीय और लोक कला अकादमी शुरू करने वाला आइआइटी खड़गपुर देश का पहला संस्थान बन गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में इस तरह की अकादमी को शुरू करने का उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्रओं की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है.

6.b. रोहित शर्मा
स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड ‘Oakley’ ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस साझेदारी के तहत, रोहित शर्मा विशेष रूप से स्पोर्ट्स लेंस के लिए तैयार किए गए पेटेंटेड प्रेज़ तकनीक से लैस ‘ओकले’ आईवियर पहने होंगे. इस साझेदारी में रोहित शर्मा पिच पर और पिच से दूर ब्रांड के प्रदर्शन पर नज़र रखेंगे. वह विराट कोहली, युवराज सिंह और मिलिंद सोमन की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने पहले ब्रांड का समर्थन किया है.

7.a. इंदौर 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश भर में लगातार चौथी बार सबसे साफ शहर घोषित किया गया हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र द्वारा कराया जाने वाला सफाई को ले कर एक वार्षिक सर्वेक्षण हैं.

8.c. इंग्लैंड
इंग्लैंड विश्व कप विजेता ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है. वे साल 2017 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड महिला टीम की प्रमुख सदस्य थी. लौरा मार्श ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 9 टेस्ट, 103 वनडे और 67 T20I मैच खेले. वह सभी प्रारूपों में कुल 1,588 रन बनाए और 217 विकेट भी हासिल किए. उन्होंने 2006 में टेस्ट में अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजा के रूप में करियर को आगे बढ़ाया.

9.a. टेस्ला
हाल ही में टेस्ला को टक्कर देने के लिए लूसिड एयर ने सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन का अनावरण किया. यदि नेवार्क-स्थित कंपनी की माने तो, यह विद्युत वाहन मात्र 20 मिनट के चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर सकती हैं. एयर सेडान की ड्राइविंग रेंज लगभग 830 किलोमीटर हैं.

10.b. बैडमिंटन
जापान की डबल ओलंपिक विजेता अयाका ताकाहाशी ने हाल ही मे बैडमिंटन के खेल से सन्यास लेने की घोषणा की. ताकाहाशी ने मात्सुतोमो के साथ मिलकर 2016 में रियो ओलंपिक में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडरसन और कामिला रिट्टर जुहल को हराकर महिलाओं के युगल स्वर्ण पदक जीता था. अयाका ताकाहाशी ने अपनी जोड़ीदार मिसाकी मात्सुतोमो के साथ ओलंपिक में बैडमिंटन में जापान को सबसे पहला गोल्डा मेडल दिलाया था.

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

'National Digital Health Mission' of India

To the point ~~~

 नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
👇
➡️ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना लागू करने का ऐलान किया है|

➡️ इस योजना के तहत प्रत्येक देशवासी को एक हेल्थ आइडी दी जाएगी, जिसमें उसके स्वास्थ्य का पूरा लेखा-जोखा रहेगा|

➡️ इसके तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड, जांच केंद्र, मेडिकल संस्थान और स्टेट मेडिकल काउंसिल को डिजिटाइज किया जाएगा|

➡️ लागू करने वाला निकाय- National Health Authority

➡️ उद्देश्य
👇
देश के नागरिकों का एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम बनाना और हेल्थ डाटा को मैनेज करना है|

➡️ लाभ
👇
✔️पर्सनल हेल्थ केयर रिकॉर्ड
✔️निजी डॉक्टर की सुविधा
✔️हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर
✔️ई-फार्मेसी व टेलिमेडिसिन की सुविधा

➡️ प्रारंभ में लागू
👇
✔️चंडीगढ़
✔️लद्दाख
✔️दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
✔️पुदुचेरी
✔️अंडमान निकोबार
✔️लक्षद्वीप

Gardening tips for Beginners [ बागवानी की रूचि वाले ये बाते जरूर जान ले ]

बाग़वानी की शरुआत कैसे करे -
घर ने बागवानी शुरू करने के लिए आप के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी यह है की आपको बागवानी के बारे में अगर कुछ भी नहीं पता हो फिर भी आप बागवानी शुरू कर सकते हैं ।

पौधों के लिए वातावरण -

 लेकिन आपको पौधों के बारे में कुछ जानकारियां जरूर आवश्यक है पहली कि आपको कौन सा पौधा आपके गार्डन में लगाना चाहिए जो आपके वातावरण के हिसाब से सही हो क्योंकि कुछ पौधे गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं और कुछ पौधे सर्दी सहन नहीं कर पाते हैं तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि गार्डन में पौधा लगाने से पहले अपने उपयुक्त पौधे का चुनाव कर लेना चाहिए अब दूसरी बात यह है कि गार्डन में आपने जो पौधे लगाए हैं कि वह फूल वाले हैं या पेड़ के रूप में वृद्धि करने वाले हैं।
Indoor बाग़वानी के लिए चुनाव -

 आपको अगर आप टेरेस गार्डन बनाना चाहते हैं तो आपको फूल वाले पौधे का चुनाव सही रहता है इसमें आप मनी प्लांट और स्नेक प्लांट गुलाब गेंदा आदि पौधे लगा सकते हैं तो अब आप इन पौधों के लगाने की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए पहले कि आप अगर इन्हें गमले में लगा रहे हैं तो उपयुक्त मिट्टी का चुनाव बहुत ही जरूरी है फिर पौधे की मिट्टी का चुनाव करने के पश्चात पौधे के लिए मात्रा में पानी चाहिए यह भी आपको पता होना चाहिए तो इस तरह आप अपने गार्डन को हरा-भरा और अपनी बागवानी का शौक पूरा कर सकते हैं।

विज्ञान की दुनिया के रोचक नाम और उनके अध्ययन की सीमाये [ रोचक नाम और उनके अध्ययन के दायरे ]

🔰 महत्वपूर्ण शाखाएं ✅

●फिजियोग्राफी- प्राक्रतिक भूगोल का अध्ययन।
●फाइकोलोजी- शैवालोँ का अध्ययन।
●पोमोलोजी- फलोँ, फूलोँ का अध्ययन।
●पैलियोण्टोलोजी- जीवाश्मोँ का अध्ययन।
●पैरालोजी- स्पंजोँ का अध्ययन।
●पैथोलोजी रोगोँ की प्रक्रति के कारण, उपचार आदि का अध्ययन।
●पैडोलोजी -मिट्टी का अध्ययन।
●पेडागोजी - अध्यापन कला का अध्ययन।
●पीसीकल्चर - मछलियों का व्यापारिक उत्पादन का अध्ययन।
●न्यूरोलोजी -तंत्रिका तंत्र का अध्ययन।
●न्यूरोलॉजी- तंत्रिकाओं (नाड़ी) का अध्ययन।
●न्यूमेरोलोजी अंकोँ का अध्ययन।
●न्यूमिस्मेटिक्स -पुराने सिक्कों का अध्य्यन।
●ट्राइबोलोजी -घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन।
●जेनेटिक्स -जीवोँ के आनुवंशिक लक्षणोँ के पीढी दर पीढी हस्तांतरण की प्रकिया का अध्ययन।

🔰 महत्वपूर्ण शाखाएं Part-2 🔰

●क्रायोजेनिक्स- निम्न ताप पर वस्तुओँ के गुणोँ और अन्य परिघटनाओँ का अध्ययन।
●कोस्मोलोजी- ब्रह्माण्ड के जन्म, विकास और विलोपन का अध्ययन किया जाता है।
●कोस्मोलॉजी- ब्रहाण्ड का अध्ययन।
●कैलोलॉजी- मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन।
●कीमोथेरैपी रासायनिक यौगिको से कैँसर का उपचार किया जाता है।
●कार्डियोलोजी- ह्रदय की रचना तथा रूधिर कार्यविधि का अध्ययन।
●औनीरोलॉजी स्वप्नों का अध्ययन।

●ओस्टियोलोजी अस्थियोँ का अध्ययन।
●ओलेरीकल्चर- सब्जियों की व्यापारिक कृषि।
●ओलिवोकल्चर -जैतून की कृषि का अध्ययन।
●ओरनीथोलोजी- पक्षियोँ से सम्बन्धित अध्ययन।
●ओप्टिक्स- प्रकाश के प्रकार व गुणोँ का अध्ययन।
●ओडोण्टोलोजी -दाँत व मसूङोँ का अध्ययन।
●ऑस्टियोलॉजी -हड्डियों का अध्ययन।
●ऑरनीथोलॉजी -पक्षियों का अध्ययन।
●ऐस्ट्रोनोटिक्स -यह अन्तरिक्ष यानो से सम्बन्धित विज्ञान है।
●ऐन्थोलोजी- पुष्प सम्बन्धित विज्ञान की शाखा है।
●ऐण्टोमोलोजी -कीट पतंगोँ का अध्ययन।
●ऐक्रोबेटिक्स -व्यायाम सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है।
●ऐक्रोबेटिक्स -व्यायाम सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है।
●ऐक्रोबेटिक्स -व्यायाम सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है।
●एस्ट्रोलॉजी -मानव पर ग्रह–नक्षत्र के प्रभाव का अध्ययन।
●एस्ट्रोनॉमी- खगोलीय पिण्डों का अध्ययन।
●एरोनोटिक्स -वायुयान सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है।
●एपीग्राफी- शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन।
●एपीकल्चर- मधुमक्खियोँ के पालन का अध्ययन।

संविधान में अनुसूची के बारे में महत्वपूर्ण बातें [ 8 वी अनुसूची ]

 ● संविधान की अनुसूची के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
👇current gk 
✅ – 8वीं अनुसूची
👇
➡️ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम को “छत्तीसगढ़ी भाषा को” 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है|

➡️ 8वीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भाषाओं का उल्लेख है।

➡️ इस अनुसूची में आरम्भ में 14 भाषाएँ (असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, उर्दू) थीं।

➡️ वर्ष 1967 में सिंधी को, 1992 में कोंकणी, मणिपुरी,नेपाली को, 2003 बोडो, डोगरी, मैथिली, संथाली को शामिल किया गया|

✅ संविधान में अनुसूची
👇
✔️1- राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सूची
✔️2- वेतन विवरण
✔️3- शपथ 
✔️4- राज्यसभा में सीटों का आवंटन
✔️5- अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण
✔️6- असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन के प्रावधान
✔️7- विषय सूचियां।
✔️8 - भारत की आधिकारिक भाषाएं
✔️9- भूमि कार्यकाल, भूमि कर, रेलवे, उद्योग से संबंधित कार्य और आदेश शामिल हैं।
✔️10- दल-बदल कानून
✔️11- पंचायती राज 
✔️12- नगर निगम
[✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc 】

रूस की कोरोना वैक्सीन के बारे में महत्वपूर्ण बातें [ Sputnik V ]


👇
✅ – Sputnik V
👇
➡️ रूस ने दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन 'Sputnik V' का उत्पादन शुरू कर दिया गया है|

➡️ रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस महीने के आखिर तक इसे जारी कर दिया जाएगा।

➡️ Sputnik V को रूसी रक्षा मंत्रालय के सहयोग से मॉस्को स्थित गमालेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इसे विकसित किया है।


✅ कोरोना
👇
➡️ WHO द्वारा प्रतिपादित नाम- COVID-19
➡️ कारक– कोरोना वायरस
➡️ उद्वभव– चमगादड़ से (सम्भावित) चीन में

➡️ प्रसार- संक्रामक रोग, संक्रमित व्यक्ति की खांसी या छींक से प्रसारित

➡️ लक्षण– बुखार, सूखी खाँसी, थकान, गले में खराश, दर्द एवं पीड़ा।
[✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc 】

ऋषियोँ के पालन किये मूल सिद्धात्त जो आपको अवश्य अपनाने चाइये

कुछ उपयोगी टिप्स

ब्रह्मचर्य जीवन जीने के लिये सबसे पहले ‘मन’ का साधने की आवश्यकता है।
भोजन पवित्र एवं सादा होना चाहिए, सात्विक होना चाहिए।
—-
1.   प्रात: ब्रह्ममुहूर्त में उठ जाएँ।
2.    तेज मिर्च मसालों से बचें। शुद्ध सात्विक शाकाहारी भोजन करें।
3.    सभी नशीले पदार्थों से बचें।
4.    गायत्री मन्त्र या अपने ईष्ट मन्त्र का जप व लेखन करें।
5.    नित्य ध्यान (मेडिटेशन) का अभ्यास करें।
6.    मन को खाली न छोड़ें किसी रचनात्मक कार्य व लक्ष्य से जोड़ रखें।
7.    नित्य योगाभ्यास करें। 

Important Days of the Year dedicated to Animals [ कब है इंटरनेशनल ज़ेबरा डे ]

♥️Important Days of the Year dedicated to Animals♥️

🦚 20 Jan -- Penguin Awareness Day

🦚 31 Jan -- International Zebra Day

🦚 3rd Saturday of Feb -- World Pangolin Day

🦚 27 Feb -- International Polar Bear Day

🦚 3 March -- World Wildlife Day

🦚 20 March -- World Sparrow Day

🦚 20 March -- Frog Day 

🦚 11 Apr -- National Pet Day 

🦚 14 Apr -- Dolphin Day

🦚 24 Apr  -- World Day for Laboratory Animals

🦚 Second Saturday of May -- International Migratory Bird Day

🦚 15 May -- International Kangaroo Care Awareness Day

🦚 23 May -- World Turtle Day

🦚 21 June -- World Giraffe Day

🦚 22 June -- World Camel Day

🦚 29July -- International Tiger Day

🦚 8 August -- World Cat Day

🦚 10 August -- World Lion Day

🦚 12 August -- World Elephant Day

🦚 19 August -- International Orangutan Day

🦚Third Saturday of September -- International Red Panda Day

🦚 22 Sept -- World Rhino Day

🦚 23 Oct -- International Snow Leopard Day

🦚 4 Dec -- International Cheetah Day

🦚 14 Dec -- International Monkey Day

India Current Gk / समसामयिक घटनाक्रम प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए 2020 करंट अफेयर

✅Current Affairs [ Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc 】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●●◆◆◆◆◆◆◆◆◆
🔶PM Narendra Modi Launched Submarine Cable Connectivity to Andaman & Nicobar Islands (CANI)

🔶PM Launched Financing Facility of Rs.1Lakh crore Under Agriculture Infrastructure Fund & Rs 17000 Cr As 6th Installment of PM-KISAN

🔶Piyush Goyal and Pralhad Joshi Dedicated the Railway Museum at Hubballi to the Nation Over Video Conference

🔶Def. Minister Rajnath Singh Restricted Import of 101 defence items

🔶PM inaugurated Rashtriya Swachhata Kendra;Launched ‘Gandagi Mukt Bharat’ – Week Long Campaign

🔶IBBI Amended Insolvency and Bankruptcy Board of India (Insolvency Resolution Process for Corporate Persons) Regulations, 2016

🔶PCA to Name Mullanpur Stadium After Late Maharaja Yadavindra Singh

🔶Central Government Extends the Credit Guarantee Scheme to Large Firms & Self Employed

🔶International Financial Corporation to Invest Rs.75 Crore in Endiya Partners Fund II

🔶SBM Bank India Collaborated with InstaReM to Enhance Outbound Remittance Experience from India

🔶NPCI Launched Omni-Channel Loyalty Platform, ‘nth Rewards’

🔶Walter Roger Martos Ruiz Becomes New Prime Minister of Peru; Succeeds Pedro Cateriano

🔶Mohamed Ould Bilal Appointed as Prime Minister of Islamic Republic of Mauritania

🔶Capital India Finance Appoints Harsh Kumar Bhanwala as Executive Chairman

🔶IIT Kanpur in Collaboration with Agnys Waste Management Pvt. Ltd Developed Indigenous Seed Balls, ‘BEEG’ for Farmers

🔶Max Verstappen Wins F1 70th Anniversary Grand Prix 2020

🔶Former Indian Football player Laishram Manitombi Singh Dies at 39

🔶Books Titled ‘Corona Kavithakal’ ‘Republic Day 2020’ and ‘Thus Speaks the Governor’ Authored by Mizoram Governor Released

🔶World Biofuel Day 2020: August 10

🔶International Day of the World’s Indigenous Peoples 2020 – August 9

🔶Nagasaki Day 2020 – August 9

🔶Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Announced the Launch of “Indira Van Mitan Yojana” To Support Forest Dwellers

🔶Chhattisgarh’s Jagdalpur Became the First Municipal Corporation of India to Provide Forest Land Right Certificates to Urban People

🔶Bihar State Pollution Control Board Signs MoA with IIT, Delhi for air quality management

🔶Andhra Pradesh Signed an MoU with the Boston Group to Setup Centre at Visakhapatnam

🔶Haryana CM Manohar Lal Khattar launched Anti Bullying Campaign of Faridabad Police over Social Media

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: अगस्त करंट अफेयर ( समसामयिक जानकारी ) परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण

• संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है- प्रो. प्रदीप कुमार जोशी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत जितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है- एक लाख करोड़ रुपये

• श्रीलंका में जिसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- महिंदा राजपक्षे

• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 अगस्त

• केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले जितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है-101

• आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी जिस देश को सौंपी है--भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन जिस शहर में किया है- दिल्ली

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में जिसे शपथ दिलाई है- गिरीश चंद्र मुर्मू

• जिस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है- केरल

Most Famous Temple's of India [ भारत के प्रमुख मंदिर ]

✍The Most Famous Temples in India 🌺⬇️⬇️⬇️

⭕️Badrinath Temple:- Chamoli district, Uttarakhand 

⭕️The Konark Sun Temple:- Puri district of Odisha 

⭕️Brihadeeswara Temple:- Thanjavur city of Tamil Nadu 

⭕️Somnath Temple:- Saurashtra (Gujarat) 

⭕️Kedarnath Temple:- Garhwal area (Uttarakhand) 

⭕️Sanchi Stupa:- Raisen district of Madhya Pradesh 

⭕️Ramanathaswamy Temple:- Tamil Nadu 

⭕️Vaishno Devi Mandir:- J&K, near Katra. 

⭕️Siddhivinayak Temple:- Prabha Devi, Mumbai

⭕️Gangotri Temple:- Uttarkashi district of Uttarakhand

⭕️Golden Temple or Sri Harmandir Sahib:- Amritsar

⭕️Kashi Vishwanath Temple:- Varanasi (Uttar Pradesh) 

⭕️Lord Jagannath Temple:- Puri (Orissa)

⭕️Yamunotri Temple:Uttarkashi district of Uttarakhand  

⭕️Meenakshi Temple:- Madurai (Tamil Nadu) 

⭕️Amarnath Cave Temple:-State of J&K 

⭕️Lingaraja Temple:- Orissa 

⭕️Tirupati Balaji:- Tirumala (Andhra Pradesh) 

⭕️Kanchipuram Temples:- Tamil Nadu 

⭕️Khajuraho Temple:- Madhya Pradesh 

⭕️Virupaksha Temple:- Hampi, Bellary, Karnataka 

⭕️Akshardham Temple:-  Delhi 

⭕️Shri Digambar Jain Lal Mandir:- Oldest Jain temple in  
Delhi 

⭕️Gomateshwara Temple:- Shravanabelagola town of  
Karnataka 

⭕️Ranakpur Temple:- Pali district of Rajasthan 

⭕️Shirdi Sai Baba Temple:- Shirdi town of Maharashtra 

⭕️Sree Padmanabhaswamy Temple :- Thiruvananthapuram,  
the capital city of Kerala 

⭕️Dwarkadhish Temple:Dwarka city (Gujarat) 

⭕️ Laxminarayan Temple:- Delhi

General Science Question you Have must known [ सामान्य विज्ञान के प्रश्नोत्तर ]

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

🌺👉विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न📚📚

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
1.: - मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
Ans : - लैक्टिक अम्ल
2.: - अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans : - टार्टरिक अम्ल
3.: - कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans : - -ऑरगेनोलॉजी
4.: - मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans : - तंत्रिका कोशिका
5.: - दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : - डेंटाइन के
6.: - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : - पैरामीशियम
7.: - केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : - एक भी नहीं
8.: - गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : - विटामिन A
9.: - निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : - चावल
10.: - मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : - 1350
11.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : - -लोहा
12.: - किण्वन का उदाहरण है
Ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
13.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : - पनीर
14.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : - ड्रेको
15.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : - किंग कोबरा
16.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans : - ह्वेल शार्क
17.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : - प्रोटीन
18.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : - डाइएसिटिल के कारण
19.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : - लाल रंग
20.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : - जे. एल. बेयर्ड
21: - हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans : - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
22.: - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans : - मिथेन
23.: - दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans : - लैक्टोमीटर
24.: - पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans : - ऐलुमिनियम
25.: - मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans : - कैल्सियम कार्बोनेट
26.: - मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans : - ऑक्सीजन
27.: - किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans : - एपिथीलियम ऊतक
28.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans : - कुत्ता
29.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans : - डेवी

​​💟 👉pH मान [ pH value ]

1.जल का  pH मान कितना होता है = 7
2 . दूध का PH मान कितना होता है  = 6.4

3.सिरके  का PH कितना होता है = 3
4.मानव रक्त का pH मान  = 7.4
5. नीबू  के रस का pH मान = 2.

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

New General Knowledge Question [ सामान्य ज्ञान के समसामयिक प्रश्न हिंदी में ]

🌺Current affairs  SHOTS : 🌺
03 August

1. विश्व रेंजर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 31 जुलाई

2. किस देश ने  भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है ?
Ans. ईरान

3. पेरिस सेंट जर्मेन ने हाल ही में किस फुटबॉल क्लब को हराकर फ्रेंच लीग कब जीता ?
Ans. ओलंपिक लियोनिस

4. जनजाति मामलों के मंत्रालय(MoTA) ने अपनी किस  परियोजना के लिए SKOCH गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया?
Ans. आईटी-सक्षम छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आदिवासियों का सशक्तिकरण

5. किस राज्य ने राज्य भर में रोकथाम क्षेत्रों और कम आय वाले समूह आवासीय क्षेत्रों में मोबाइल कोविड-19 केंद्र शुरू किया है ?
Ans. तेलंगाना

6. किसने केतन पटेल को अपने ग्रेटर इंडिया परिचालन के प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया ?
Ans. HP (Hewlett-Packard)

7. किस देश में SABIC की पॉली कार्बोनेट सुविधा का पहला बड़े पैमाने पर रासायनिक उत्पादन संयंत्र बनाने के लिए तैयार है ?
Ans. स्पेन

8. भारत किस वर्ष ब्रिक्स अध्यक्ष  पद ग्रहण करेगा ?
Ans. 2021

9.भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पोर्टल लांच किया गया ?
Ans. MSME –सक्षम

10. कौन सा जिला सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग द्वारा सूचीबद्ध आकांक्षाआत्मक जिलों की सूची में शीर्ष स्थान पर है ?
Ans. बीजापुर

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

Current affairs Questions India general Knowledge [ समसामयिक प्रश्न भारत सामान्य ज्ञान

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,



1.हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. अमला शंकर✔️
b. मृणालिनी साराभाई
c. सितारा देवी
d. शोभना नारायण

2.कारगिल विजय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 मई
b. 10 जून
c. 26 जुलाई✔️
d. 15 मार्च

3.हाल ही में किस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. उत्तर प्रदेश
d. राजस्थान✔️

4.दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी करने का फैसला किया है?
a. 12.75 फीसदी
b. 16.75 फीसदी✔️
c. 16.95 फीसदी
d. 18.75 फीसदी

5.हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?
a. रजत भाटिया✔️
b. मिथुन मन्हास
c. अमित भंडारी
d. परविंदर अवाना

6.फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की निम्न में से किस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है?
a. हिंडन एयरबेस
b. पठानकोट एयरबेस
c. अंबाला एयरबेस✔️
d. ग्वालियर एयरबेस

7.रूस ने किस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है?
a. पाकिस्तान
b. चीन✔️
c. भारत
d. जापान

8.अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च 
b. 10 मई
c. 19 जनवरी
d. 29 जुलाई✔️

9.भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को कितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं?
a. 15
b. 20
c. 25
d. 10✔️

10.सीआरपीएफ स्थापना दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च
b. 20 जनवरी
c. 27 जुलाई✔️
d. 22 अप्रैल

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. अमला शंकर
मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का हाल ही में कोलकाता में निधन हो गया. वे 101 वर्ष की थीं. अमला पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से जूझ रही थीं. 1919 में अमला का जन्म जसोर (जो अब बांग्लादेश में स्थित है) में हुआ था. अमला ने अपनी पहली परफॉर्मेंस साल 1931 में बेल्जियम में दी. कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 में उन्हेंं ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया था.

2.c. 26 जुलाई
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिवस है. भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई के दिन यह मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के लिए मनाया जाता है.

3.d. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है. गृह विभाग कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें. 

4.b. 16.75 फीसदी
दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला किया है. इससे राजधानी में डीजल की कीमत 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ती हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा.

5.a. रजत भाटिया
भारतीय क्रिकेटर रजत भाटिया ने अपने 20 साल लंबे करियर को अब विराम देने का फैसला लिया है. उन्होंने 1999-2000 में रणजी तमिल नाडु के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. दिल्ली की तरफ से रणजी करियर की शुरुआत करने वाले रजत भाटिया ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल उत्तराखंड की तरफ से खेला था.उन्होंने  साल 2019 में अपना अंतिम रणजी मैच खेला था. साल 2019-20 के सीजन में रजत भाटिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 175 की बेमिसाल औसत से कुल 700 रन बनाए थे.

6.c. अंबाला एयरबेस
भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो गए हैं. इन फाइटर विमानों की अंबाला एयरबेस पर 29 जुलाई 2020 को हैप्पीम लैंडिंग करे गई. विमानों का एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर सैल्यू ट देकर स्वा गत भी किया गया. भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट फ्रांस से 27 जुलाई 2020 को रवाना हुए थे. बता दें कि, भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान की डील हुई है. कुल 36 राफेल में से 30 लड़ाकू विमान हैं, जबकि छह ट्रेनर विमान हैं. ट्रेनर विमान दो सीटों वाले हैं.

7.b. चीन
रूस ने चीन को दी जाने वाली एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगा दी है. S-400 उन्नत प्रणाली वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसमें सतह से हवा में मार करने की क्षमता है. रूस ने डिलीवरी पर रोक लगाते हुए कहा है कि भविष्य में S-400 की डिलीवरी को लेकर तिथि निर्धारित की जाएगी. S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को रूस में अपनी तरह की सबसे उन्नत प्रणाली माना जाता है, जो 400 किलोमीटर की दूरी और 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्य को नष्ट करने में सक्षम है.

8.d. 29 जुलाई
विश्व भर में हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है. देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, देश में 30 हजार हाथी, तीन हजार एक सींग वाले गेंडे और 500 से ज्यादा शेर हैं.

9.d. 10
रेलवे के मुताबिक, इस फैसले से पड़ोसी देश के साथ आंतरिक और अंतर्देशीय आवागमन सुलभ होगा. भारत ने 27 जुलाई को बांग्लादेश को 10 ब्रॉडगेज डीजल इंजन सौंपे हैं. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पूर्वी रेलवे के गेडे स्टेशन से सभी इंजनों की रवानगी हुई. इन भारतीय रेल इंजनों को बांग्लादेश के दर्शना रेलवे स्टेशन पर रीसिव किया गया. ब्राडगेज लोकोमोटिव सौंपने से बांग्लादेश रेलवे की शक्ति में काफी वृद्धि होगी. भारत पिछले कुछ वर्षों में पड़ोसी देश बांग्लादेश में सड़क, रेल व बंदरगाह विकास के लिए कई परियोजनाओं को मदद कर रहा है.

10.c. 27 जुलाई
सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था. इसे फिर साल 1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में बदल दिया गया. भारत में 27 जुलाई 2020 को 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया. आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल है. यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल में से एक है.

Current Affairs | Today Current Affairs GK | Current Affairs 2020
Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

Current Affairs: Read and Download Daily, Monthly & Yearly Current Affairs in PDF for preparation of Banking Exams, SSC Exams, Railway, UPSC, IAS/PCS, UPPSC, rpsc,

Discovery/Invention Discoverer/Inventor

🚦🔵 Discovery/Invention  Discoverer/Inventor 🔵🚦
 
🔮 Printing Press  Johannes Gutenberg (German)

🔮 Barometer    Evangelista Torricelli (Italian)

🔮 Steam Engine  Thomas Newcomen (British)

🔮 Bifocal Lens      Benjamin Franklin

🔮 Electric Battery  Alessandro Volta (Italian)

🔮 Electric Motor    Michael Faraday (British)

🔮 Telegraph           Samuel Morse (American)

🔮 Machine Gun    Richard Jordan Gatling (American)

🔮 Dynamite           Alfred Bernhard Nobel (Swedish)

🔮 Telephone         Alexander Graham Bell (Scottish)

🔮 X-Ray           Wilhelm Conrad Röntgen (German)  

🔮 Radio           Guglielmo Marconi (Italian)

🔮 Air Brake  George  Westinghouse (American)

विश्व एथेलेटिक्स ने नई तारीखों का ऐलान किया(World athletics Announced New Dates)


एथलेटिक्स प्रेमियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है

विश्व एथलेटिक्स ने विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप नैरोबी 2020 और विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप मींस्क (बेलारूस) 2020 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जो दोनों तारीख के हैं और जो दोनों चैंपियनशिप पहले कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी विश्व अंडर चैंपियनशिप अब 17 अगस्त से लेकर के 22 अगस्त 2021 को आयोजित होगी टोक्यो ओलंपिक के खत्म हो जाने के 1 हफ्ते के बाद आयोजित होगी
चैंपियनशिप में 31 दिसंबर 2021 तक 16 17 18 और 19 साल पूरा करने वाले खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं वहीं विश्व चैंपियनशिप विश्व एथलेटिक्स रेस वाकिंग टीम चैंपियनशिप को बेलारूस के मैच में 23 अप्रैल व 24 अप्रैल को 2021 को आयोजित किया जाएगा

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का...