सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

क्या दूसरे ग्रह के लोग धरती पर मौजूद है या थे ??

विज्ञान की दुनिया एक असीम असंख्य सीमा का ज्ञान है , जहा जा पाना और उसे पा पाना उसी तरह असंभव सा लगता है जैसे सूरज के पास जा पाना ।  अब आज का विज्ञान ब्रह्मांड के दूसरे संजीवो को खोजने में लगा है,और धरती के लगभग सभी अंतरिक्ष अनुसंधान वाले मंगल तक पहुंच चुके है । लेकिन अभी भी एलियन की खोज होना बाकी है जिसे अभी कपोल कल्पना ही माना है लेकिन सोचने की बात ये है की धरती पर मानव है उसी तरह इस ब्रह्मांड की कोई और धरती होगी और वहा के वासी भी होगे । और हो सके तो उनकी पहुंच अपनी धरती तक हो गई हो जो हमारे बीच ही रह रहे हो जैसे की जासूस ?? क्या जाने इसमें कितनी सचाई है या मेरी कल्पना बाकी उनकी कहानियां इन दिनों बहुत सी जगह सुनने में आती है सबसे ज्यादा अमेरिका तो क्या अमेरिका के एलियन से कोई संबंध या एलियन का उस धरती से सीधा जुड़ाव लगता है। सुनने में हैरान करता है की वहा की फिल्मों में इस तरह की चीज़े दिखाई गई है जैसे की "Men in black" और "Stranger things" में । बाकी आप अपनी राय जरूर बताएं ।

मुझे बनना है Topper : कैसे करे एग्जाम क्रैक

        मेँ बनूंगा topper :     बच्चों में आजकल होड़ मची है topper बनने की बच्चे के मन में सवाल रहता है एग्जाम में कैसी तैयारी करू की में परीक्षा में topper बन जाओ तो ये आप तभी कर पाओगे जब आप अच्छी तैयारी और study material की बढ़िया knowledge रखते हो । तो आप को में कुछ तरीके बताऊगा जिनसे आप एग्जाम को बढ़िया कर पाओगे और अपने सपने को पूरा कर पाओगे । शुरुआत कैसे करे ? :                              तो सबसे पहले आपको जिसकी तैयारी करनी है उस विषय की पूरा सिलेबस की सभी आवश्यक नोट्स का पूरी व्यवस्था कर ले , फिर आपको ऐसा करना है की टाईमटेबल सेट करना जिसमे सभी सिलेबस का स्टडी मटेरिअल cover हो जाये तो आपको सबसे पहले यह पूरा कर लेना है , अगर आप को यह मटेरिअल हार्ड लगता है तो आप इसके लिए ट्यूटर रख सकते है ।   सिलेबस रिडिंग :            फिर आती है बारी सिलेबस को कवर करके रिडिंग की तो आपको जो पढ़ना है उसे पढ़कर आप उस एक टॉपिक का एक शार्ट टेस्ट जरूर दे जिससे आप को आपके याद हुए मेटेरियल को लिखना आसान होने के साथ में आपकी तैयारी का संकेत हो जायेगा अगर आप 10th और 12th बोर्ड में हो तो प्रत्येक चैप्टर

क्या चाँद पर वायुमंडल है ?? : Interesting Science facts

          _____चाँद पर वायुमंडल_____    विज्ञान की दुनिया अनोखी और रोचक है यह जितनी देखी खोजी जाती है उतना ही इसमें विस्तार आता जाता है यह उसी तरह है जेसे हम रेत के पर्वत का एक कण उठा रहे हो । विज्ञान जितना मजेदार और रोचक है उतना समझने वाला विषय भी है तो आज का विषय है अपने "चाँद का वायुमंडल" |           हा तो क्या वायुमंडल है ? अगर है तो वह दिखाई क्यों नही देता है और अगर नही है तो उसके पीछे का वैज्ञानिक कारण क्या है ?? यही सब आज हम जानेंगे !!            पहले तो आप सब को पता होगा की वायुमंडल है क्या 'वायुमंडल एक गैसों का समूह है जो ग्रह के चारो और मौजूद रहता है और एक परत बनाता है और वह परत घनत्व में अलग अलग होती है जेसे जेसे हम वायुमंडल में घुसते चले जाते है वह परत उतनी सघन होती चली जाती है  जेसे आप समझ ही गए होंगे की जेसे जेसे धरती के ऊपर जाते है हवा की सघनता घटती जाती है क्योकि वहाँ कई गेंस मौजूद नही रहती है जेसे 'ऑक्सीजन' ।              अब वायुमंडल क्यों और कैसे बनता है जब किसी ग्रह का गुरुत्व का आकर्षण लगता है और उसके भीतर गैसों के कण गति कर

बर्फ पानी में तैरती है : इसके पीछे का science

_______ बर्फ का तैरना ______ आप ने देखा होगा अगर बर्फ की सिल्ली को पानी में डाला जाता है तो वो अन्य पत्थर या पदार्थो की तरह डूबती नही है पानी पर तैरती रहती है तो आप सोचते होंगे इस के पीछे का विज्ञान क्या है तो आज आपको उसी का जवाब मिलेगा ।    why we see blue sky जाने   तो पहले आपको पता होना चाइए की बर्फ की संरचना केसी है तो बता देता हु बर्फ की संरचना 'पिंजरेनुमा' आक्रति की होती है जेसे पिंजरे में जालिया होती है उसी तरह बर्फ में भी जाली होती है । अब आप सोचेगे ये कोई जवाब थोड़ी हुआ    तो आपको पहला चरण पूरा हुआ की बर्फ की आकार का ज्ञान हो गया अब एक और विज्ञानं की बात है जो अभी मेने नही बताई है वह है 'घनत्व'। 'किसी एकांक आयतन में उपस्तिथ द्रव्यमान घनत्व कहलाता है' तो अगर किसी एकांक आयतन 1cm3 में 3 अणु है वही किसी 1cm3 में 8 अणु मौजुद है तो 8 अणु वाली आयतन का घनत्व 3 अणु वाले से ज्यादा है , तो आप जान गए होंगे की घनत्व क्या है ' अब बात आती है की ये सब में क्यों बता रहा हु तो जो बर्फ है उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है अतः वह पानी की सतह

Lord Shiva New Wallpaper Hd 7+ Images and Quotes 2021

_______ Lord shiva Wallpaper & Quotes_____ 'Lord shiva powerhouse of universe every thing happen by their choice' 'Shiva is great my life , my death only for shiva the great...#lordshiva' 'Third eye of shiva when open the universe gone collapse...#lordshiva' 'Shiva is Almighty the great we follows her directions...#Lordshiva' ' ऐ मेरे महाकाल बाबा हम तेरे दीवाने है तेरी शरण में आंनद ही आनंद है #महाकाल' 'भोले भंडारी कहते है #महाकाल को कर देते है बेडा पार भक्तो का मेरा भोले....' 'तेरी धुन में रहता हु भोले पार लगा देना इस निर्मम दुनीया से...' 'महाकाल के दीवाने यु ही नही कहते है ये मोहमाया सब ढोंग है अपने भोले की मस्ती सब से अन्नत है...#भोले' 'चिलम का कश कश में भोले का आंनद है....#भोले..' 'भोले के भक्त है दीवाने तो होंगे ही...#महाकाल..' 'तीन लोक में सबसे प्यारा हमारा भोले भंडारी'

प्रतिरोध : विद्युत धारा ( Electric Current ) Online Classes

_____  प्रतिरोध_____  धारावाही चालक जिसमे धारा का प्रवाह होता है उनमे कुछ न कुछ प्रतिरोध मौजूद रहता है ऐसा कोई भी धारावाही चालक नई जिसमे प्रतिरोध नही हो ,   प्रतिरोध है क्या : प्रतिरोध धारावाही चालक में धारा के प्रवाह में उत्पन्न बाधा होती है , जब किसी धारा वाही चालक में धारा प्रवाहित होती है तो उस चालक में उपस्तिथ  अणु जो इलेक्ट्रान के परवाह में बाधा पहुँचते है उन्हें गति को रोकते है प्रतिरोध का भाग होते है , ये अलग अलग होते है   जिसमे धारा आसानी से प्रवाहित हो जाती है उस धातु में न्यूनतम प्रतिरोध वाले होते है अर्थार्त उस धातु में आसानी से धारा बह जाती है और धारा इलेक्ट्रान के परवाह से होती है और वे धातु चालक धातु होते है जिन धातु में प्रतिरोध ज्यादा होता है उनमें धारा का परवाह धीमा या कम या होता ही नही है ये धातु कुचालक धातु होती है , इन धातु में इलेक्ट्रान प्रवाहित होने में ज्यादा दिक्क्त आती है अतः इन धातु को धारा के गमन में नही लेते है, अब आप सोचोगे की आप कोनसी धातु ले Cu और ag की धातु न्यून प्रतिरोध वाली होती है और hg और W टंगस्टन धातु का प्रतिरोध ज्यादा होता है धारा